प्रधानमंत्री मोदी कॉग्रेस की राह पर चलकर विश्व व्यापर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और विकाश के नाम पर कर रहे हैं विनाश!
नई-दिल्ली/ लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज ईस्टर्न के बाद वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
भारतीय रेल मेक इन इंडिया से लेकर बेहतरीन इंजीनियरिंग तक की मिसाल बन रही है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2021
तेजस एक्सप्रेस हो, वंदे भारत एक्सप्रेस हो या Vistadome Coaches का निर्माण, भारतीय रेल आज तेज गति से आधुनिक हो रही है। pic.twitter.com/wWrV6EkF5r
उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा और अपने ट्वीट में लिखकर भी साझा किया है कि, "भारतीय रेल में आज एक नए दौर की शुरुआत हो रही है। ईस्टर्न के बाद वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के उद्घाटन से माल ढुलाई का एक नया अध्याय जुड़ा है। डबल स्टैक मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही भारतीय रेल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी जी कॉग्रेस की राह पर चलकर विश्व व्यापर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और विकाश के नाम पर राष्ट्र का विनाश कर रहे हैं।"
एस एन श्रीवास्तव ने मोदी जी के ट्वीट के उत्तर में ट्वीट करते हुए कहा कि, "मोदी जी, यह निंदनीय कार्य है। प्राथमिकता पहले मानव के संसाधन की होनी चाहिए, न कि, WTO की। कन्टेनराइजेशन नया नहीं है। कन्टेनराइजेशन के लिए आपने भारतीयरेल को आम आदमी की पहुँच से दूर कर दी है। कन्टेनराइजेशन भी WTO का प्रोजेक्ट है, जिसकी अधोसंरचना को आप तेज़ी से सुदृढ़ कर रहे हैं। कन्टेनराइजेशन से केवल बहुराष्ट्रीय कंपनियों & WTO को फायदा मिलेगा तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। आपसे बड़ी ही विनम्रतापूर्वक मांग की जाती है कि, सबसे पहले आम आदमी की रेल चलाइये तथा सभी रियायतों को पुनर्स्थापित करिये।"
कन्टेनराइजेशन से केवल बहुराष्ट्रीय कंपनियों & WTO को फायदा मिलेगा तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) January 7, 2021
आपसे बड़ी ही विनम्रतापूर्वक मांग की जाती है कि, सबसे पहले आम आदमी की रेल चलाइये तथा सभी रियायतों को पुनर्स्थापित करिये।
Modi Ji;
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) January 7, 2021
Have you any answers of following Question?-#Question Of The Day___
How many 'Non-Special Trains' are on Indian Railway Track? Please count and reply as comment.
Actually you are strengthening the infrastructure of WTO according to agreement as signed in1992. https://t.co/edsh8pqHvA
swatantrabharatnews.com