देश को सट्टा बाजार में बेचने का कार्य लखनऊ नगर निगम से प्रारम्भ - मुख्यमंत्री- योगी का यह कृत्य देश, प्रदेश और विशेषकर उत्तर प्रदेश के लिए शर्मनाक: एस एन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष-लोसपा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- आदित्यनाथ योगी द्वारा "बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 'लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड' की लिस्टिंग करने" की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष - एस. एन. श्रीवास्तव ने ट्वीट कर मुख्य मंत्री के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है।
एस एन श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,_____
वाह! योगी जी,
क्या आपने देश को सट्टा बाजार में बेचने का कार्य लखनऊ नगर निगम से प्रारम्भ करके (बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 'लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड' की लिस्टिंग करके) आपने 'योगी' शब्द और 'मुख्यमंत्री के पद' को कलंकित नहीं किया है?-
क्या यह देश, प्रदेश और विशेषकर उत्तर प्रदेश के लिए शर्मनाक नहीं है?-
हमारा मानना है कि, "भारतवर्ष में सबसे पहले लखनऊ शहर के नागरिकों का शोषण करके [बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 'लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड' की लिस्टिंग करके] नगर निगम को बेचने का कार्य अर्थात उत्तर प्रदेश की राजधानी- लखनऊ के सम्मानित नागरिकों के धन को टैक्सों के माध्यम से और भी तेजी से लूटने का अनैतिक कार्य प्रारम्भ कर आपने आज तक का सबसे बड़ा अनैतिक और घृड़ित कार्य किया है तथा अपने पद और शक्तियों का दुर्पयोग किया है।"
मैं, प्रदेश अध्यक्ष/लोसपा, आपके इस कृत्य- "बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 'लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड' की लिस्टिंग करने" की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।
जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री- योगी आदित्यनाथ ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 'लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड' की लिस्टिंग सेरेमनी में अपने सम्बोधन में बताया कि, 1997 में नगर निकायों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी लेकिन उत्तर भारत में लखनऊ नगर निगम पहला नगर निकाय है जिसके लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किए गए हैं।
4.
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) December 2, 2020
मैं, प्रदेश अध्यक्ष/लोसपा, आपके इस कृत्य- "बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 'लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड' की लिस्टिंग करने" की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। pic.twitter.com/ffzbm404QP
(फोटो साभार- ANI Hindi/Twiter)
swatantrabharatnews.com