लखनऊ मेट्रो के पहले यात्री बने सीएम, होम मिनिस्टर व गवर्नर
लखनऊ मेट्रो के पहले यात्री बने सीएम, होम मिनिस्टर व गवर्नरयोगी आदित्यनाथ के साथ राजनाथ सिंह व राज्यपाल राम नाईक ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन से रवाना किया।लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की राजधानी में आज से शुरू लखनऊ मेट्रो के पहले यात्री बनने का गौरव राज्यपाल राम नाइर्क के साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मिला। योगी आदित्यनाथ के साथ राजनाथ सिंह व राज्यपाल राम नाईक ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन से रवाना किया। ट्रांसपोर्ट नगर से मेट्रो में पहला सफर शुरु करने से पहले राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गो स्मार्ट कार्ड खरीदा।मेट्रो के पहले यात्री बने गर्वनर, सीएम व होम मिनिस्टर के साथ ही लखनऊ मेट्रो यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर से शुरु की और चारबाग से वापस ट्रांसपोर्ट नगर पर आकर सफर समाप्त किया। इस सफर के दौरान मेट्रो ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था।ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा गया था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।इसके साथ ही सोमवार शाम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच लखनऊ मेट्रो के श्रेय की होड़ को लेकर घमासान मचा हुआ था। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के आस-पास अखिलेश यादव के बैनर आदि लगाये गए थे। इतना ही नहीं योगी सरकार ने मेट्रो के निर्माण के समय की तस्वीरों में अखिलेश को भी जगह दी थी।By Dharmendra Pandey Let's block ads! (Why?)