महिला पायलट के हाथ राजनाथ व आदित्यनाथ के मेट्रो सफर की कमान
महिला पायलट के हाथ राजनाथ व आदित्यनाथ के मेट्रो सफर की कमानमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ मेट्रो की यात्रा का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान उनके सफर में मेट्रो ट्रेन की कमान महिला पायलट के हाथ में थी।लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में मेट्रो के औपचारिक उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ मेट्रो की यात्रा का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान उनके सफर में मेट्रो ट्रेन की कमान महिला पायलट के हाथ में थी। मेट्रो में सफर करने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी गो स्मार्ट कार्ड खरीदा। ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और फिर वापसी तक मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री के मेट्रो के सफर की कमान महिला पायलट पूजा तथा प्रियंका के पास थी। लखनऊ में मेट्रो के पहले चरण के संचालन का आज दिन में औपचारिक उद्घाटन किया गया। कल से लखनऊ में आमजन के लिए मेट्रो की सुविधा शुरू होगी। मेट्रो का सफर कल से सुबह छह बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक चलेगा।मेट्रो के नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो की सवारी का लुत्फ उठाया। दोनों छोर की मेट्रो की ड्राइविंग सीट की कमान महिला पायलट पूजा तथा प्रियंका ने संभाली। इस दौरान दोनों महिला ड्राइवरों के साथ पुरुष पायलट भी मेट्रो में मौजूद थे।लखनऊ मेट्रो में स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर के कुल 97 पद हैं। जिनमें से कुल 19 महिलाएं हैं। 97 पदों के लिए कुल 3827 आवेदन सिर्फ महिलाओं के आये थे। लखनऊ मेट्रो का पहला ट्रायल 1 दिसंबर 2016 से शुरू हुआ था। जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों महिला ड्राइवरों को रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से भी सम्मानित किया था।By Dharmendra Pandey Let's block ads! (Why?)