मध्य प्रदेश में भूमाफ़ियाओं का कहर: सागर के सुकाली पुरा गाँव की श्रीमति राजकुमारी को उनके पति व 11वर्षीय पुत्र सार्थक सहित तीनों को ज़िंदा गाड़ देने की धमकी!
श्रीमति राजकुमारी और उनके पति- राघवेंद्र सिंह ने जान माल की सुरक्षा हेतु मध्य प्रदेश के शासन और मित्रों को लिखा खुला पत्र
ललितपुर (उत्तर प्रदेश): मध्य प्रदेश के सागर जिले में भूमाफियाओं का कहर इतना बढ़ गया है कि वे बाहर रहने वालों की जमीन पर अनाधिकृत कब्ज़ा कर रहे हैं और बिरोध करने पर पूरे परिवार को जिन्दा गाड़ने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं।
मामला सागर के सुकाली पुरा गाँव का है जहां भूमाफिया - श्रीमति राजकुमारी को उनके पति व 11वर्षीय पुत्र सार्थक सहित तीनों को ज़िंदा गाड़ देने की धमकी दी जिससे त्रस्त होकर श्रीमति राजकुमारी और उनके पति- राघवेंद्र सिंह ने अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश सरकार/ शासन/ प्रशासन को और मित्रों को शोसल मीडिया के माध्यम से खुला पत्र लिखकर अपने पुत्र और परिवार के जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
(फाइल फोटो)
श्रीमति राजकुमारी का विवाह उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी राघवेंद्र सिंह के साथ हुआ था जो पेशे से किसान हैं और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।
श्रीमति राजकुमारी और उनके पति- राघवेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के शासन/ प्रशासन को और मित्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से लिखे 'खुला पत्र' में लिखा है कि,
"शासन म.प्र. /प्रशासन म.प्र. /तथा सभी आदरणीय साथियो को खुला पत्र:
नमस्कार,
मेरी पत्नी राजकुमारी पुत्री श्री सोबरन सिंह / बृषभानु देवी ने मालथौन जिला सागर, सुकाली पुरा गाँव में अपने जेवर बेचकर पाँच एकड़ भूमि खरीदी थी।
चूंकि उक्तभूमि पत्नि के भाईयों रामकृपाल उर्फ राजू तथा राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन से सटी हुई है। अतैव उन्होंने वहीं के एक स्थानीय व्यक्ति भगवत सिंह से मिलकर जबरन कब्जा कर लिया है। जब तीनों से मैंने और पत्नि ने निवेदन किया तो कहने लगे कि, "जमीन की तरफ आँख उठाकर नहीं देखना नहीं तो, हम तीनों मिलकर तुम्हारे बेटे सार्थक (11वर्ष एक मात्र बेटा ही है) सहित तुम लोंगों को वहीं जिंदा गाड़ देंगे। भगवत सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह मुमंत्री से लेकर तमाम मंत्रियों से हमारी पहचान है तुम्हें जो कार्यवाही करनी हो करलो , जिस दिन मालथौन में दिखाई देगए तो लाश सड़क किनारे पड़ी मिलेगी।"
श्री मति राजकुमारी के माता पिता का देहांत हो चुका है। इसकी शिकायत रिश्तदारों से की परन्तु सबने जान के डर से हस्तक्षेप करने से मना कर दिया।
म.प्र. में जिस तरह से गुन्डों का बोलबाला है, उससे हमारा परिवार दहशत में है। म.प्र. शासन से समुचित कार्यवाही कर भूमि को इनसे मुक्त कराने की करबद्ध प्रार्थना करते हैं।
राघवेन्द्र / राजकुमारी
ललितपुर उ.प्र.
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने उक्त पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से मांग कि है कि, सरकार भूमाफ़ियाओं को गिरफ्तार करे तथा लोसपा राष्ट्रीय महासचिव- राघवेंद्र सिंह तथा उनके 11वर्षीय पुत्र व पत्नी- श्रीमति राजकुमारी को सुरक्षा प्रदान करे तथा श्रीमती राजकुमारी को उनकी जमीन पर कब्ज़ा दिलाये।
(फाइल फोटो)
swatantrabharatnews.com