यूरोप दौरे के लिए रवाना हुई महिला हॉकी टीम, रानी करेंगी टीम की अगुवाई
यूरोप दौरे के लिए रवाना हुई महिला हॉकी टीम, रानी करेंगी टीम की अगुवाईटीम बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के खिलाफ भी 11 और 18 सितंबर को एंटवर्प में खेलेगी।नई दिल्ली (एजेंसी)। बेंगलुरु में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में आयोजित तीन सप्ताह के शिविर में प्रशिक्षण के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार रात को यूरोप दौरे के लिए रवाना हुई। अगले महीने जापान में होने वाले एशिया कप से पहले 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम यूरोप दौरे के लिए तैयार है। स्ट्राइकर रानी टीम की अगुआई करेंगी। गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी। टीम इस दौरे में चार मैच खेलेगी, जिसमें से पहला और तीसरा मैच लेडीज डेन बॉश के खिलाफ 8 और 15 सितंबर को नीदरलैंड्स में होगा।The 18-member Indian Women's Team led by @imranirampal leaves for the tour of Europe on 4th Sep 2017. Tweet your good luck wishes! pic.twitter.com/Sqx8jiXK7y— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 4, 2017टीम बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के खिलाफ भी 11 और 18 सितंबर को एंटवर्प में खेलेगी। कप्तान रानी ने कहा, 'यह पहला मौका है, जब हम किसी राष्ट्रीय पुरुष जूनियर टीम से खेलने जा रहे हैं। हमने राष्ट्रीय शिविरों में जूनियर पुरुष टीम से अभ्यास मैच खेले हैं और अब टीम जूनियर विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली पुरुष जूनियर टीम से खेलने को लेकर रोमांचित हैं।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंखेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Mohit Tanwar Let's block ads! (Why?)