'क्रिकेट टैलेंट सर्च' आयोजित कर प्रतिभाओं को तराशेगी मातृभूमि सेवा संस्था
लखनऊ: छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध भारतीय राजनीति का स्तम्भ रहे श्रधेय जनेश्वर मिश्र की स्मृति में लोकप्रिय सामाजिक संस्था मातृभूमि सेवा संस्था शीघ्र ही क्रिकेट प्रतिभा विकास के लिए प्रदेश की राजधानी में क्रिकेट टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।
आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों के मद्देनजर व्यापक रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिले स्तर पर नियुक्त कोऑर्डिनेटर्स व संस्था के सेवियो को दे दी गयी है, जिसे आयोजनकर्ताओ ने बिंदुवार क्रियान्वित करना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मातृभूमि सेवा संस्था द्वारा आयोजित होने वाली इस "क्रिकेट टैलेंट सर्च" प्रतियोगिता अंडर-19 महामारी कोविड-19 को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों के बाद अतिशीघ्र लखनऊ शहर में आयोजित की जाएगी ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छोटे छोटे शहरों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
इस प्रतियोगिता में खिताब के लिए 8 टीमें जोर आजमाइश करेंगी । रंगीन परिधान और बैंगनी गेंद से इस प्रतियोगिता के सभी मैच खेले जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में इनाम राशि लगभग रुपए 50 हजार रखी गई है जो कि आगे और बढ़ाई जा सकती है। प्रतियोगिता में मैन आफ द टूर्नामेंट , बेस्ट बैटमैन, बेस्ट बॉलर को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के लिए लखीमपुर और सीतापुर के ट्रायल लखीमपुर जिले में होंगे जिसके लिए इन जिलों को को - आर्डिनेटर अखिलेश को बनाया गया है। ट्रायल के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जल्द ही सूचना जारी की जाएगी।
आयोजक समिति के अध्यक्ष अनीस राजा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इसके लिए चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे प्रतियोगिता निः शुल्क रहेगी ।जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुवात की जाएगी ।उक्त जानकारी आयोजक चेयरमैन राहुल सक्सेना ने दी। इस मौके पर आयोजक उपाध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय भी मौजूद थे।
swatantrabharatnews.com