गुजरात में 74 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
अहमदाबाद, 02 अगस्त (भाषा): गुजरात सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 74 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है और अहमदाबाद, सूरत तथा वड़ोदरा में नए पुलिस प्रमुख नियुक्त किए हैं।
इस बाबत आदेश शनिवार देर रात जारी किया गया।
इससे एक दिन पहले अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था।
आदेश के मुताबिक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं डीजीपी.सीआईडी (अपराध एवं रेलवे) संजय श्रीवास्तव को अहमदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
अहमदाबाद में विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय कुमार तोमर को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह आर•बी• ब्रह्मभट्ट का स्थान लेंगे, जिन्हें वड़ोदरा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
वड़ोदरा के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को राजधानी गांधीनगर में पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) बनाया गया है।
वड़ोदरा के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के• जी• भाटी को अहमदाबाद रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
फेरबदल में अनेक जिलों के कई पुलिस उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है और पदोन्नत किया गया है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com