.png)
BREAKIN NEWS: मीडिया डरा हुआ है - भाजपा के इशारे पर मायावती जी बयानबाज़ी कर रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जयपुर (राजस्थान), 31 जुलाई 2020: राजस्थान के मुख्य मंत्री- अशोक गहलोत ने रात 10:13 P.M. पर मीडिया से हुयी वार्ता की वीडियो ट्वीट की जिसमें उन्होंने लिखा और बोला है कि, "मेरा मानना है कि मायावती जी जो बयानबाज़ी कर रही हैं, वो भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा जिस प्रकार से सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है,डरा रही है,धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है...मायावती जी भी डर रही हैं उनसे, मजबूरी में वो बयान दे रही हैं। मीडिया डरा हुआ है और इस कारण से निष्पक्ष रिपोर्टिंग नहीं कर पा रहा है।"
राजस्थान के मुख्य मंत्री- अशोक गहलोत के वीडियो देखने के लिए निचे ट्वीटर के लिंक पर क्लिक करिये:
मेरा मानना है कि मायावती जी जो बयानबाज़ी कर रही हैं, वो भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा जिस प्रकार से सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है,डरा रही है,धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है...मायावती जी भी डर रही हैं उनसे, मजबूरी में वो बयान दे रही हैं। pic.twitter.com/biQXhSfV9p
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 30, 2020
swatantrabharatnews.com