BREAKING NEWS - COVID-19 - LIVE: अब से थोड़ी देर बाद आज रविवार को प्रातः11:10 बजे रघु ठाकुर से फेसबुक लाइव में जुड़ें
भोपाल/ लखनऊ: अब से थड़ी देर बाद आज रविवार को प्रातः 11 बजकर 10 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट पर देश के महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर फेसबुक लाइव पर COVID -19 तथा वर्तमान व उसके बाद की होनेवाली स्थितियों / भावी संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और साथ ही 17 व 24 मई की लाइव चर्चा में प्राप्त उत्तरों का उत्तर देंगे।
उन्होंने इस अवसर पर अपने विचारों को पद के रूप में कुछ इस तरह प्रस्तुत किया:
होना ही है
दो - दो बात।
एक जनता के मुंह पर
कानून की पट्टी बांधकर
पीछे से पुलिस की लाठियां और ..
बूटों की भयावह आवाज।
पर सामने दिखेगी एक गोरे सेचेहरे की जवान से निकलती -झूठ की बाढ़
और अपने मन की बात
पर ठीक उसी समय
दूसरी तरफ होगी
बच्चों की तेज धूप में
जलती पैरों की जलन
भूख से तडपता पर
पैदल चलने को लाचार बचपन
रेल से कटते नौजवानो की मौत निशब्द
सिसकती माताओ
और रोते मजदूरो की
निकलती आवाज
यानि जनतंत्र की बात
फैसला आपको करना है
हुकुम साहब का
या आवाज देश की
किसे चुनना है ।
पर कल सुबह 11 बजे होंगीं
दो दो बात
हुजूर की मन की बात
और हमारी जनतंत्र की बा।।
*****
swatantrabharatnews.com
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)