COVID-19: संत कबीर नगर में कोरोना से पहली मौत
संत कबीर नगर, 13 मई: ज़िले में आने वाले प्रवासी व्यक्तियों के लिए बनाये गए ट्रांजिट कैम्प में एक प्रवासी की मृत्यु से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है और कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत मृतक का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया था।
ज्ञात हो कि गत दिवस जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के हैसर निवासी रामकृपाल मुंबई से लौटे थे। जिन्हें ट्रांज़िट कैंप में रखा गया था और कोरोना की जांच नहीं हुई थी।
सुरक्षा व संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराने व सैम्पल लेने के उपरांत मृतक का अंतिम संस्कार को कोविड .19 के प्रोटोकाल के तहत कराया गया।
मृतक की आज आई कोरोना जांच में उसके कोरोना पार्टी होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रशासन अब उसके संपर्क में आए लोगों की श्रृंखला है और एरिया को सील करने और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया में संलग्न है। सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए पत्रकारों को बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार हम कार्यवाही कर रहे हैं।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com