'उ. कोरिया मसले पर कारोबार बंद करने की धमकी अस्वीकार्य'
'उ. कोरिया मसले पर कारोबार बंद करने की धमकी अस्वीकार्य'अमेरिका की तरफ से इस तरह की धमकी अस्वीकार्य है। कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए चीन पूरी क्षमता से प्रयास कर रहा है।बीजिंग, एपी : चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करने वाले देश से कारोबार बंद करने की बात कही है। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद ट्रंप ने यह बात ट्वीट के जरिये रविवार को कही थी।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा, अमेरिका की तरफ से इस तरह की धमकी अस्वीकार्य है। कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए चीन पूरी क्षमता से प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद उस पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी जा रही है। यह पूरी तरह से गलत है। चीन के लिए इस तरह की स्थिति भयावह होगी। चीन हर महीने 40 अरब डॉलर (2.56 लाख करोड़ रुपये) का माल अमेरिका को निर्यात करता है।ट्रंप ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया से निपटने के विकल्पों में से एक उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाना है। जाहिर है इसका सबसे ज्यादा असर चीन पर ही पड़ना है, क्योंकि उत्तर कोरिया अपना 90 फीसद व्यापार चीन के साथ करता है। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद यह व्यापार रुका नहीं है।यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद UNSC की आपात बैठकBy Abhishek Pratap Singh Let's block ads! (Why?)