हिलेरी क्लिंटन फिर हैकरों के निशाने पर
हिलेरी क्लिंटन फिर हैकरों के निशाने परवेरिट के संस्थापक और डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ता पीटर डाउ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि हिलेरी की लोकप्रियता को देखते हुए वेबसाइट को निशाना बनाया गया।न्यूयॉर्क, प्रेट्र : अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं डेमोक्रेटिक पार्टी की वरिष्ठ नेता हिलेरी क्लिंटन फिर हैकरों के निशाने पर हैं। हिलेरी के समर्थन में वेरिट नाम से वेबसाइट शुरू की गई है। इस पर डेमोक्रेट नेता से जुड़ी सूचनाएं मौजूद हैं। इस वेबसाइट को रविवार को हैक कर लिया गया, जिसकी वजह से यह ऑफलाइन हो गई।वेरिट के संस्थापक और डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ता पीटर डाउ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि हिलेरी की लोकप्रियता को देखते हुए वेबसाइट को निशाना बनाया गया।उन्होंने ट्वीट किया, 'हिलेरी ने नए मीडिया प्लेटफॉर्म वेरिट को एक घंटा पहले ही अपना समर्थन दिया और उस पर हमला कर दिया गया। वेबसाइट को ठीक करने का काम चल रहा है।' उन्होंने बताया कि वेरिट का उद्देश्य हिलेरी के समर्थकों के लिए ऑनलाइन हब तैयार करना है जहां से उनसे जुड़े तथ्य और आंकड़े हासिल किए जा सकते हैं।इससे पहले हिलेरी ने ट्वीट किया था, 'मैं 6.50 करोड़ लोगों से जुड़े मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ कर बेहद रोमांचित हूं। क्या आप मुझसे जुड़ेंगे?'यह भी पढ़ें: अमेरिका में प्रवेश से रोके नागरिक दोबारा दे सकते हैं आवेदनBy Abhishek Pratap Singh Let's block ads! (Why?)