COVID-19: रेल मंत्री, प्रधानमंत्रीजी की बात नहीं मान रहे हैं - प्रधानमंत्री से रेलवे में लॉक-डाउन के नियमों का अनुपालन करा कर रेल कर्मियों की जान बचाने की अपील: रेल सेवक संघ और लोसपा
"सतर्कता हटी-दुर्घटना घटी"
क्या रेल कर्मचारियों की जान का कोई मूल्य नहीं है?-
लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री, रेल सेवक संघ
लखनऊ: 14 अप्रैल 2020, मंगलवार को प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को सुनने और ट्वीट देखने के बाद लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ. प्र.) और रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर शिकायत की है कि, "रेल मंत्री, प्रधानमंत्रीजी की बात नहीं मान रहे हैं। रेलवे में लॉकडाउन के दौरान "लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है और न ही कार्यस्थल पर रेल कर्मियों को ड्यूटी पर लेने के पहले उनकी जांच/ थर्मल स्क्रीनिंग/ शोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया कराया जा रहा है"।
एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट के माध्यम से पूछा है कि, क्या रेल कर्मचारियों की जान का कोई मूल्य नहीं है?-
लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री, रेल सेवक संघ- एस. एन. श्रीवास्तव ने शिकायत के साथ ही प्रधानमंत्री से ट्वीट कर अपील करते हुए अपनी अपील में कहा है कि, "रेल कर्मियों की जान को भी सुरक्षित करने के उद्देश्य से आपसे आग्रह है कि, लॉकडाउन के दौरान रेलवे में भी लॉकडाउन के नियमों का/ कार्यस्थल पर (ड्यूटी पर) लेने के पहले जांच/ थर्मल स्क्रीनिंग भी /शोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करायाजाय।
अतः प्रधानमंत्री जी से पुनः आग्रह किया जाता है कि, रेल कर्मियों की जान को भी सुरक्षित करने के उद्देश्य से आपसे आग्रह है कि,
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) April 14, 2020
लॉकडाउन के दौरान रेलवे में भी लॉकडाउन के नियमों का/ कार्यस्थल पर (ड्यूटी पर) लेने के पहले जांच/ थर्मल स्क्रीनिंग भी /शोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाय।
swatantrabharatnews.com