BRICS Summit: पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से की मुलाकात
BRICS Summit: पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से की मुलाकातचीन में चल रहे ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से मुलाकात की है।शियामिन (चीन), आईएएनएस। चीन के शियामिन में चल रहे 9वें ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से मुलाकात की। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर दी है।उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने मिलकर वैश्विक दृष्टि और लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा किया। उन्होंने दोनों समकक्षों की तस्वीर भी साझा की है। भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों ने पिछले दशकों में रणनीतिक साझेदारी का आयाम अर्जित किया है। A partnership based on a common global vision & shared democratic values. PM @narendramodi engages with Brazilian President @MichelTemerpic.twitter.com/ifoEyCDygj— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 4, 2017पीएम मोदी और टेमर की आखिरी मुलाकात भी साल 2016 के ब्रिक्स समिट में हुई थी जब भारत ने इसकी मेजबानी गोवा में की थी। सोमवार को इससे पहले शियामिन शिखर ब्रिक्स समिट के दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। यह भी पढ़ें: ब्रिक्स में भारत की बड़ी कामयाबी, PM मोदी ने पाक को इस तरह दिया झटकाBy Abhishek Pratap Singh Let's block ads! (Why?)