थाड की तैनाती बढ़ाएगा दक्षिण कोरिया, फिलहाल दो एंटी मिसाइल सिस्टम हैं कार्यरत
थाड की तैनाती बढ़ाएगा दक्षिण कोरिया, फिलहाल दो एंटी मिसाइल सिस्टम हैं कार्यरतफिलहाल थाड की तैनाती सियोल से 300 किलोमीटर दूर सियोग्झू काउंटी इलाके में बने अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर है।सियोल, एएफपी/रायटर/आइएएनएस : उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया अब चार और अमेरिकी एंटी मिसाइल सिस्टम थाड की तैनाती पर विचार कर रहा है। इस बारे में वह जल्द ही अमेरिकी अधिकारियों से वार्ता करेगा।यह जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी है। इस बीच अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ एक और सैन्य अभ्यास करने के संकेत दिये हैं। उसका वार्षिक अभ्यास 29 अगस्त को ही पूरा हुआ है।दक्षिण कोरिया में इस समय थाड के दो लांचर कार्य कर रहे हैं जबकि चार को लगाने की योजना स्थगित कर दी गई थी। ऐसा पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को लेकर पैदा जन विरोध के चलते सरकार को करना पड़ा था। लेकिन उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद पैदा हालात में इन बाकी लांचरों की तैनाती का भी निर्णय लिया गया है।फिलहाल थाड की तैनाती सियोल से 300 किलोमीटर दूर सियोग्झू काउंटी इलाके में बने अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर है। इस तैनाती का चीन शुरू से विरोध कर रहा है। चीन का कहना है कि थाड के शक्तिशाली रडार उसके सैन्य हितों पर आघात कर रहे हैं। उसकी सीमा के भीतर की गतिविधियों को पकड़ रहे हैं।उत्तर कोरिया ने रविवार को बड़ा परमाणु परीक्षण किया। इससे पहले उसने 29 अगस्त को अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। जुलाई में भी दो बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण किये थे।50 किलोटन क्षमता का था परीक्षणउत्तर कोरिया द्वारा रविवार को किये गए परमाणु परीक्षण में प्रयुक्त बम 50 किलोटन क्षमता का था जिससे 6.3 की शक्ति का भूकंप का झटका लगा। यह बम 1945 में नागासाकी पर डाले गए 20 किलोटन के अमेरिकी परमाणु बम से ढाई गुना ज्यादा शक्तिशाली था। उक्त बम से भारी तबाही हुई थी और हजारों लोगों की जान गई थी। उसका असर दशकों बाद अभी भी बना हुआ है।अमेरिका की कड़े जवाब की चेतावनीअमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि अमेरिका या उसके सहयोगी देशों के खिलाफ की गई कोई भी हरकत उत्तर कोरिया को भारी पड़ सकती है। अमेरिका उसका पूरी ताकत से करारा जवाब देगा। मैटिस ने यह बात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद कही है। रविवार को उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद ट्रंप ने रक्षा मंत्री और उच्च सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी।यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद UNSC की आपात बैठकBy Abhishek Pratap Singh Let's block ads! (Why?)