उत्तर प्रदेश: मुख्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री- योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 07 अप्रैल को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया।
मुख्य मंत्री - योगी ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप से उत्पन्न विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार सभी प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि, लाॅकडाउन को सफल बनाने में जनसहयोग आवश्यक है।
योगी ने कहा कि, कोविड-19 के प्रभाव से बचने व रोकथाम के सम्बन्ध में मीडिया जनता को भली-भांति जागरूक कर सकता है। अभी तक मीडिया ने अपना पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने आह्वान किया कि भविष्य में भी मीडिया लोगों को जागरूक करने में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 के विषय में पूरी तरह से जागरूक करने की आवश्यकता है। लोगों को इसकी रोकथाम के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी जानी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी मीडिया द्वारा लगातार रेखांकित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह एक नयी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई इलाज सम्भव नहीं है।
योगी ने बताया कि, वर्तमान में पुरे प्रदेश में ३१४ कोरोना पाॅजिटिव केस हैं, जिनमें से 168 केसेज तब्लीगी जमात के हैं। इनकी वजह से पिछले 04 दिनों में प्रदेश में पाॅजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है। तब्लीगी जमात से उत्तर प्रदेश लौटने वालों का लगातार पता लगाकर उन्हें क्वाॅरण्टीन किया जा रहा है। राज्य सरकार सबकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए निरन्तर सजग होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 कोरोना पाॅजिटिव लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने मीडिया को कोविड-19 पर प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गए कदमों और प्रयासों की तथा प्रदेश सरकार द्वारा अब तक उठाये कदमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया से अपने सुझाव, यदि कोई हों , तो उन्हें लिखकर भीजने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने नोएडा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा तथा कानपुर के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया और उनके सुझाव को सुना। उन्होंने सुझाओं पर आवश्यकतानुसार शीघ्र अमल का आश्वासन भी दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय मुख्य सचिव- आर० के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना- अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक- हितेश चन्द्र अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा- रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री- संजय प्रसाद, सूचना निदेशक- शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने जारी की है।
swatantrabharatnews.com