लोहिया विश्व संसद के पक्षधर थे: रघु ठाकुर
भोपाल: 23 मार्च सोमवार को कोरोना के भय व शासन के बंधनो के बीच लोहिया जयन्ती कार्यक्रम लोहिया सदन, भोपाल मे हुआ। प्रातः 10 बजे समाजवादी साथी एकत्रित हुये और श्री अतर भाई ने लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर समाजवादी साथियों को सम्बोधित करते हुए लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने आजादी के आन्दोलनो से लेकर गोवा मुक्ति आंदोलन और जीवन के आखिर क्षण तक लोहिया के गरीबों के लिए संघर्ष की याद दिलाई।
रघु ठाकुर ने बताया कि, "लोहिया की सात क्रांन्तियां आज भी दुनिया के लिये उतनी ही प्रासंगिक है। हर प्रकार की विषमता को मिटाकर एक समता का संसार बनाना हथियार और युध्द मुक्त दुनिया बनाना निर्वाचित विश्व संसद का गठन लोहिया के सपने थे, जिसे हम सबको पूरा करना है।
बाणगंगा स्थित डॉक्टर लोहिया की प्रतिमा पर भी माल्यापर्ण हुआ
कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन द्वारा लगाए गए तमाम पाबंदियों के बावजूद बभी दिन के लगभग 11 बजे समाजवादी विचार के लोग और पत्रकार मित्र बाणगंगा चौराहे पर इकट्ठे हुये। सभी ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। सभी लोगो ने नारे लगाये "समाजवाद लाना है - लोहिया की याद कराना है "।
माल्यापर्ण के पश्चात श्री रघु ठाकुर, लालू भाई जान, कैलाश, नीरज दुबे, रामशंकर पुरोहित, पिंकी साहू , धर्मेन्द्र राणा , अजय बघेल, मदन जैन ने उपस्थित समाजवादी साथियों को सम्बोधित किया तथा डॉक्टर लोहिया के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रतिबंध के बावजूद भी काफी लोग माल्यार्पण कार्यक्रम में पहुंचे।
वक्ताओं के उद्दबोधन के बाद सभी ने संकल्प लिया कि, "चाहे जो कुर्बानी देना पड़े, डॉक्टर लोहिया के सपनों को पूरा करने के लिये संघर्ष करते रहेंगे।
समाजवादी साथियो ने इस अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह के बलिदान को भी याद किया और उन्हे भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित की।
swatantrabharatnews.com