LIVE- BIG NEWS at 10:13 P.M.: आप की शानदार विजय- 62 सीटों पर विजयी तथा भाजपा की करारी हार- 08 सीटों पर विजयी - कांग्रेस व अन्य साफ
नई दिल्ली, 11 फ़रवरी 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के 70 में से सभी 70 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगातार दूसरी बार बंपर जीत हासिल की है।
रात्रि 10:41 बजे:
अभी कुछ देर पहले चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित कर दिए गए।
जहाँ आम आदमी पार्टी शानदार जीत हासिल करते हुए 62 सीटों पर विजय पताका फहराई, वहीं भाजपा की करारी हार हुई और उसे 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस और अन्य दल कोई भी सीट हासिल नहीं कर पाए।
"आप" की इस विजय पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री (उ•प्र•)- अखिलेश यादव तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने दिल्ली की महान जनता को तथा आप नेता केजरीवाल और संजय सिंह तथा "आप" पार्टी के सभी सहभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया है।
रात्रि 08:13 बजे:
खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा की 70 में से 55 सीटों पर AAP के उम्मीदवार विजयी घोषित हो चुके हैं। 07 अन्य सीटों पर उसके प्रत्याशी जिताऊ बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, इसके उलट भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2015 के मुकाबले इस चुनाव में अपनी स्थिति बेहतर जरूर की है, लेकिन उसे सिर्फ 7 सीटों पर ही विजय मिल सकीय है तथा 1 सीटों पर बढ़त हासिल हो सकी है।
http://results.eci.gov.in नतीजे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं और प्रत्येक कुछ मिनटों पर इन्हें अपडेट किया जाता है, ताकि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना के हर दौर से जुड़ी नवीनतम जानकारियां दी जा सकें।
.@ArvindKejriwal सरकार के सभी मंत्री जीते बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा माताओं बहनो को बस की फ़्री यात्रा जनता की 5 साल सेवा के बदले दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने अपार प्रेम और आशीर्वाद दिया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 11, 2020
अरविन्द केजरीवाल ने इस विजय पर कहा और ट्वीट भी किया किए कि, "मेरे परिवार दिल्ली ने बता दिया कि जो मोहोल्ला क्लिनिक, स्कूल, महिलाओ के लिए बस यात्रा, फरिश्ते योजना, भीम योजना, CCTV, फ्री WIFI, ड़क, पानी जैसे मुद्दों पर काम करेगा सरकार उसी की बनेगी।"
(साभार- ट्वीटर)
swatantrabharatnews.com
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)