BREAKING NEWS: CAA प्रदर्शन: केंद्रीय मंत्री बोले- सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को देखते ही गोली मारो
देश के अलग-अलग हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इन प्रदर्शनों में सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आई हैं जिसके बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने ये बयान दिया है.
नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारी रेलवे समेत कई सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में रेलवे की पटरियों को नुकसान पहुंचाने, उन्हें जाम करने और आग लगाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं. इसी बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने रेलवे को हो रहे नुकसान को लेकर बयान दिया है.
(वीडियो साभार- You Tube & BBC Hindi News)
अंगड़ी ने कहा है कि, "मैंने जिला और रेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति रेलवे समेत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो मैं एक मंत्री होने के नाते उन्हें आदेश देता हूं कि ऐसे शख्स को देखते ही गोली मार दें".
(फोटो साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com