CAA नागरिक संसोधन ऐक्ट के खिलाफ आंदोलन की आग लखनऊ में भी - धारा 144 लागू - नदवा कॉलेज और इंटीग्रल विवि में पथराव-हवाई फायरिंग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी - लखनऊ में भी सोमवार को नागरिक संसोधन ऐक्ट (CAA) के खिलाफ आंदोलन कर रहे दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में हुई पुलिस कार्रवाई पर आक्रोश की आग फैल गयी, जिससे जिला प्रसाशन को लखनऊ में भी - धारा 144 लगानी पड़ी।
इस आग में राजधानी स्थित नदवतुल उलमा (नदवा कॉलेज) और इंटीग्रल विश्वविद्यालय गरमा गए। सोमवार सुबह छात्र सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा नदवा में माहौल गर्म रहा। यहां कुछ अराजकतत्वों ने भी छात्रों की आड़ में माहौल बिगाडऩे की कोशिश की। नारेबाजी और पुलिस पर पथराव किया। प्रशासन और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को विवि में खदेड़ दिया। पांच जनवरी तक नदवा कॉलेज प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है, जबकि इंटीग्रल विवि 18 जनवरी तक बंद रहेगा। प्रशासन का कहना है कि हालात पूरी तरह सामान्य हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए शहर धारा 144 लागू कर दी गई।
swatantrabharatnews.com