आखिर सुप्रीम कोर्ट पर दबाव किसका: रघु ठाकुर
नई-दिल्ली: विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक- राजनैतिक पैगम्बर तथा लोसपा के राष्ट्रिय संरक्षक- रघु ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, "सुप्रीम कोर्ट की स्थिति कहां पहुंच गई है, उसका प्रमाण कल जज श्री अरुण मिश्रा व वकील सर्वश्री सिब्बल सिंघवी रोहतगी दवे जी के बीच हुए वार्तालाप से मिल जाता है।
बकील साहबान ने यह कहकर कि कोर्ट में जज तो 3 - 4 साल के लिए होते हैं पर हम 40 साल से हैं कोर्ट को आयना दिखा दिया और जज साहब ने तो यह कहकर कि 100बार माफी मांगते हैं न्यायपालिका को कहाँ पहुंचा दिया।
जज साहब ने तो यह भी कहा कि हम बहुत दबाव में रहते हैं। एक नई बहस शुरू की है। आखिर जजों पर किसका दबाव है?-
जाहिर है कोई सामान्य व्यक्ति तो सुप्रीम कोर्ट पर दबाव नहीं डाल सकता।"
swatantrabharatnews.com