उत्तर रेलवे कारखाना, लखनऊ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर- शैलेन्द्र सिंह बने नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष और डीआर एम् ऑफिस की ओ.एस.- श्रीमती प्रीति सिंह बनी ए जी एस
नई-दिल्ली: महाप्रबंधक (का.), उत्तर रेलवे, नई दिल्ली ने पत्र जारी कर सूचित किया है कि, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने उत्तर रेलवे कारखाना, लखनऊ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर- शैलेन्द्र सिंह को नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन का केंद्रीय उपाध्यक्ष और डीआर एम् ऑफिस की ओ.एस.- श्रीमती प्रीति सिंह को ए जी एस बनाया है तथा मुरादाबाद से दो रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों- श्री एम्. पी. चौबे व श्री प्रवीण कुमार को केंद्रीय उपाध्यक्ष, और मुरादाबाद के सी.टी.आई- श्री राजेश चौबे को उनके स्वर्गवासी पिता- श्री डी. एन. चौबे के स्थान पर ए.जी.एस. का पद दिया गया है.
रेल सेवक संघ के महामंत्री तथा लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, जिन्हे लोसपा ने लखनऊ कैंट विधान सभा 175 के उप-चुनाव में अपना प्रत्यासी बनाया है, ने श्री शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती प्रीति सिंह, श्री एम्. पी. चौबे, श्री प्रवीण कुमार और श्री राजेश चौबे को बधाई देते हुए कहा कि, "हम उम्मीद ही नहीं विश्वास करते हैं कि उक्त सभी पदाधिकारी रेल मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मजदूर विरोधी अभियान, रेल के निजीकरण और मशीनी मानव स्थापित करने की प्रक्रिया का विरोध ही नहीं बल्कि इसके क्रियान्वन को रोकेंगे और रेलवे को "लेबर ओरिएंटेड आर्गेनाइजेशन" की पहचान बनाये रखने में कामयाबी हासिल कर रेल ही नहीं, देश के लाखों मज़दूरों की रोजी-रोटी बचाने का कार्य करेंगे."
उन्होंने पुनः बधाई और शुभकामनाएं दीं.
swatantrabharatnews.com