
बुन्देलखण्ड अब क्षेत्रीय अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा - किसानों की जमीन वापस करो: रघु ठाकुर
नई-दिल्ली: मंगलवार को बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा नई दिल्ली के जंंतर-मंतर पर बुंदेलखंड को न्याय चाहिए, रेल, खेत को पानी और शिक्षा चाहिए, के नारों के साथ दो दिवसीय धरना लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक तथा बुंदेलखंड सर्वे दलीय संघर्ष मोर्चा के संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- साथी रघु ठाकुर के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ।
धरने में जहाँ एक तरफ लोसपा, आप और कांग्रेस ऐसे बिभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की, वहीं सैकड़ों की संख्या में समूचे बुंदेलखंड से किसान, मजदूर और अन्य लोगों ने अपनी-अपनी भागीदारी दर्ज की, जिसमें विशेष रूप से सागर, टीकमगढ़, दमोह, कटनी, छतरपुर, दतिया, ललितपुर, भिंड, ग्वालियर, चंबल संभाग आदि से आये लोगों ने गगनभेदी नारों के साथ धरना आरंभ किया।
धरने को संबोधित करते हुए "बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा" के संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने कहा कि, "आज यहां पहुंचे लोग आक्रोशित हैं और क्षेत्रीय न्याय को लेकर केंद्र की सरकार से अपना अधिकार व हक़ मांगने आए हैं। आज बुंदेलखंड की आबादी के अनुपात में रेल लाइन के साथ सिंचाई सुविधाएं, शिक्षा और पर्यटन की भागीदारी चाहिए। आज पूरा बुंदेलखंड विकास की दौड़ में पीछे ढकेल दिया गया है, बुंदेलखंड का हर नागरिक आक्रोशित है। अब यह लड़ाई जमीन पर लड़ी जा रही है और तब तक लड़ी जाती रहेगी, जब तक केन्द्रीय सरकार इस असमानता के भेदभाव को मिटा नहीं देती।"
उन्होंने कहा कि, "आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की आवाज संसद में दबाई जा रही है, अनसुना किया जा रहा है और बुंदेलखंड की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है, जिसे जनता अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।"
रघु ठाकुर ने कहा कि, "हम लगातार 10 वर्ष से अधिक समय से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं और बुंदेलखंड की लड़ाई को लड़ रहे हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र में आवागमन एवं विकास की जरूरत के लिए रेल लाइनों के विस्तार हेतु जिनका सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है, सभी रेल लाइनें बिछाई जानी चाहिए। साथ ही सरकार ने किसानों की जो जमीनें कारखानों के लिए अधिग्रहण की हैं जिनमें कटनी की डोकरिया बुजुबुजा भी है, सरकार को वापस करनी चाहिए।"
उन्होंने बुंदेलखंड की महान प्रतिभाओं में सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान शिक्षाविद डॉ हरिसिंह गौर एवं हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की।
राज्यसभा के सांसद- आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, "बुंदेलखंड देश का गौरव है, इस देश की धरोहर है" के नारे के साथ धरने का आगाज किया और कहा कि बुंदेलखंड का आजादी के आंदोलन में महान योगदान रहा है इतनी कुर्बानियों के बदले आज सरकार ने इस अंचल की उपेक्षा की है जो अब बर्दाश्त नहीं होगी।"
उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों से कहा कि, "संसद में मैं आपकी आवाज उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।
उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों से कहा कि, "आप जाकर बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन को फैलाएं। हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे और अपना हक हम लेकर रहेंगे।"
उन्होंने कहा कि, रघु भाई का आदेश होगा। मेरा पैर बुंदेलखंड में अंगद की तरह खड़ा मिलेगा।"
कटनी से आए लोसपा नेता व संघर्षशील साथी बिंदेश्वरी पटेल ने कहा कि, "आज हमारे जिले का किसान लाचार मजबूर है, हमारी भूमि सरकार ने झूठ बोलकर हमसे छीनने का कार्य किया है, इसे मय हर्जाने के साथ वापस लेने आए हैं। हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते के नारे लगाए।"
लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने कहा कि, "भिण्ड, बाँदा, महोबा रेल लाइन जो पूर्व से मंजूर है, उसका कार्य शीघ्र शुरू हो।
ललितपुर निवासी लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव- राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, "हम सदैव असहायों, गरीबों, मजदूरों, किसानों और आम जन के हक की लड़ाई और उनके खिलाफ होने वाले अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध संघर्ष करते रहे हैं, आन्दोलन करते रहे हैं, आवाज़ उठाते रहे हैं और आजीवन यह करते रहेंगे।
उन्होंने मेजर ध्यानचंद एवं डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग जंतर-मंतर से उठाई।
उत्तर प्रदेश मोर्चा के संयोजक- भूपेंद्र ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता में बेचैनी है और जनता का विश्वास सरकार के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी उठ रहा है।
उन्होंने पर्यटन परिक्रमा पथ बनाने की मांग उठाई।
धरने की अध्यक्षता आचरण की प्रधान संपादक श्रीमती निधि जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड के ह्रदय स्थल सागर से पधारे कांग्रेस नेता- भाई रामकुमार पचौरी ने किया।
धरने को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- शंभू दयाल बघेल, निसार कुरैशी, अमन खान, शिवराज सिंह, रामचरण सराठे, अविनाश चौबे, प्रदीप पटेल दमोह, राम शंकर पुरोहित विनोद तिवारी प्रशांत ठाकुर अतुल तोमर रिजवान खान दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एसएस नेहरा आदि विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
swatantrabharatnews.com