
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार- श्री राम चौहान ने जौनपुर मंडी का निरीक्षण किया
शीघ्र होगा मंडी का निर्माण: श्रीराम चौहान
एन०आई०डी०एस० इण्डिया और पं• दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा ऐतिहासिक भादौ छठ मेले के अवसर पर आयोजित किसान उत्थान और साँस्कृतिक महोत्सव चकिया जौनपुर के शुभारम्भ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे माननीय श्री राम चौहान, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात ने कहा कि मछलीशहर में मंडी की स्थापना की किसानों की वर्षों पुरानी मांग को बहुत जल्द ही अमली जामा पहना दिया जाएगा।
शुक्रवार को शाम 4:00 बजे नगर के ईदगाह के बगल में स्थित प्रस्तावित जमीन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए माननीय मंंत्री- श्रीराम चौहान ने उक्त जमीन संबंधित अधिकारियों को कार्य में आ रही रुकावटें को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने आवागमन की सुविधा के निर्माण पर भी बल देते हुए कहा कि रास्ते का निर्माण होते ही मण्डी का कार्य सुरु हो जाएगा।
व्यापारियों व किसानों के अनुरोध पर उन्होनें पुरानी सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया, जहाँ व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को बताया।
समस्याओं के लिए मंत्री जी ने तत्काल डिवीजन डिप्टी डायरेक्टर मंडी समित, वाराणसी को मंडी निर्माण में आ रही सभी रुकावटो को जल्द से जल्द दूर कर निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिए।
इस दौरान फल सब्जी व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष सरवर आलम राईन, हाजी मोहम्मद सिद्दीक, भाजपा नेता बृजेश शुक्ला, कल्लू राईन, प्रेम शंकर मौर्या, राजमणि पटेल, सरवर आलम, हाजी बाबूलाल, महेंद्र सिंह, जगदीश टाइगर, अनिल मौर्या सहित क्षेत्र के व्यापारी और किसान के साथ आमजन उपस्थित थे।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com