देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री और विधान सभा - 175 - लखनऊ कैंट के प्रत्यासी- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को दी "हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी" के शुभ अवसर पर बधाई.
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ. प्र.)/ लोसपा & महामंत्री- रेल सेवक संघ और प्रत्यासी- विधानसभा-175 -लखनऊ कैंट.
लखनऊ: आज देशभर में लोग जहां विवाहित महिलाएं पति की लम्बी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रहकर हरतालिका तीज का व्रत रखी हैं, वहीँ लोग गणेशोत्सव की खुशियों में सराबोर हो रहे हैं। आज पूरे देश में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के बाद पूरे 10 दिन तक गणेशोत्सव की खुशियां मनाई जाएंगी।
दरअसल आज 2 सितंबर को शुक्त पक्ष तृतीया तिथि और चतुथी तिथि दोनों है यही वजह है कि हरतालिका तीज और गणेश चतुर्दशी एक ही दिन मनाई जा रही है।
बता दें कि आज तृतीया की उदया तिथि के कारण यह सूर्योदय से लेकर दोपहर 11:55 तक थी जबकि दोपहर 11:55 बजे से ही चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो गयी।
हरतालिका व्रत रखने वाली अधिकतर महिलाएं प्रातः 03:30 बजे पारण करके प्रातः 04:00 से उपवास प्रारम्भ की हैं। आज महिलाएं शिव= पार्वती की कथा कर पूरे दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मनन-चिंतन कर रही हैं और रात में जागरण करते हुए भजन कीर्तन भी करेंगी।
कल 3 सितंबर मंगलवार सुबह 4 बजे स्नान और शुद्धिकरण के बाद महिलाएं पूजा कर अपना व्रत खोलेंगी और अन्न.जल ग्रहण करेंगी। महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कुछ 24 घंटों तक भूखी प्यासी रहेंगी।
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री और विधान सभा - 175 - लखनऊ कैंट के प्रत्यासी- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को "हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी" के शुभ अवसर पर बधाई दी है।
swatantrabharatnews.com