विधानसभा अध्यक्ष गुर्जर बोले- दावेदार कितने भी हों, जो योग्य होगा उसे ही मिलेगा टिकट
कैथल (हरियाणा): हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ता जा रहा है। पार्टी ने जो 75 सीटों का लक्ष्य रखा है उसे हर हाल में हासिल करेगी। रही बात पार्टी में दावेदारों की ये निर्णय पार्टी ने करना है कि किसको टिकट देना है और किस को नहीं। जिसमें योग्यता होगी उस आधार पर पार्टी चयन करते हुए टिकट वितरण करेगी।
कंवरपाल ने कहा कि, सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश के हर जिले में समान विकास करवायाए नौकरियों से भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए सबसे ज्यादा नौकरियां देने का काम किया। कंवरपाल गुर्जर कैथल की नई अनाज मंडी में महाराजा मिहिर भोज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अचार संहिता लगने से पहले हमारी सरकार 70 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगी, जो एक रिकार्ड हैं, जबकि पूर्व की सरकारों से यह कई गुणा ज्यादा है। कांग्रेस ने 22 हजार व इनेलो ने 11 हजार नौकरी अपने शासनकाल के दौरान दी, लेकिन भाजपा ने इससे बढ़कर काम किया। नौकरियों से भ्रष्टाचार को खत्म किया, इसे विपक्ष ने भी माना।
इनेलो व जजपा को एक करने के लिए खाप पंचायतों की पहल पर कंवरपाल ने कहा कि इससे कुछ भी फर्क पडऩे वाला नहीं है। हालांकि उन्होंने खाप पंचायतों की इस तरह की भूमिका की सराहना की, कहा कि समय-समय पर खाप पंचायतों ने समाज हित के लिए कार्य किया है। जहां तक राजनीतिक की बात है हर व्यक्ति अपनी सोच रखता है, उसने अब मन बना लिया है कि भाजपा को दोबारा से सत्ता सौंपनी है।
(साभार- जे एन एन)
swatantrabharatnews.com