राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बने देश के नए खेल मंत्री, विजय गोयल की जगह ली
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बने देश के नए खेल मंत्री, विजय गोयल की जगह लीराज्यवर्धन सिंह राठौड़ देश के नए खेल मंत्री बने। नई दिल्ली। एथेंस ओलंपिक में शूटिंग में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले पूर्व भारतीय शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को देश का नया खेल मंत्री बनाया गया है। राठौड़ ने विजय गोयल की जगह ली है जो इससे पहले देश के खेल मंत्री थे। 47 वर्षीय राठौड़ इससे पहले सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फेर-बदल के तहत उन्हें अब ये नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यवर्धन सिंह ने शूटिंग में अपने करियर की शुरुआत 1990 के मध्य में की थी। इसके कुछ वर्षों के बाद वो भारत के लिए व्यक्तिगत तौर पर ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले शूटर बने। 2004 एथेंस ओलिंपक में मेन्स डबल ट्रैप प्रतियोगिता में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था। ओलंपिक में भारत की तरफ से इतिहास रचते हुए मेडल जीतने के एक साल पहले ही उन्होंने सिडनी में 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल जीता था। एथेंस ओलिंपक से पहले उनका ट्रांसफर दिल्ली में आर्मी में दो वर्षों के लिए हुआ था और यहां उन्होंने तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में दो वर्षों तक जमकर प्रैक्टिस की। एथेंस ओलंपिक में क्वालीफायर्स में वो पांचवें नंबर पर थे लेकिन फाइनल में उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। राठौड़ का जन्म एक आर्मी परिवार में हुआ था और उन्होंने एनडीए (नैशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा पास की और फिर सेना में भर्ती हो गए। वो दो वर्षों तक कश्मीर में भी पोस्टेड रहे और वहां उन्होंने आतंकियों का डटकर सामना किया।राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सेना की नौकरी छोड़ने के बाद वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद मई 2014 में बीजेपी के सत्ता में आते ही उन्हें सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। बीजिंग ओलंपिक में दस मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा ने उन्हें खेल मंत्री बनने पर बधाई दी है। बिंद्रा ने ट्वीट किया कि खेल मंत्री बनने पर आपको अपार शुभकामनाएं। खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंक्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Sanjay Savern Let's block ads! (Why?)