करोड़ों रुपए बचा कर मतदान 95 प्रतिशत से अधिक कराना है तो पंच से लेकर पार्लियामेंट तक एक साथ चुनाव हो: रघु ठाकुर
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय धरना भिंड में संपन्न।
भिण्ड: भिंड महोबा रेल लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए एवं भिंड से अहमदाबाद, दिल्ली, भोपाल, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ आदि स्थानों के लिए रेल चलाई जाएं, पंच से लेकर पार्लियामेंट तक एक देश एक चुनाव की नीति बने, देश में लावारिस गायों के पालन हेतु प्रति किसान दो गाय एवं प्रति गाय ₹3000 एक किसान को ₹6000 प्रति माह पालन हेतु पोषण राशि दी जाए, किसानों को न्यूनतम ₹3000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए, बेरोजगारों को न्यूनतम ₹5000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए, सरकारी कारखानों की बिक्री पर रोक लगे, बीमा क्षेत्र में पूंजी निवेश पर रोक लगे आदि मांगों को लेकर सोमवार को भिंड के खंडा रोड पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरने में मुख्य रूप से देश के राजनैतिक पैगम्बर- प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विविचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- श्री रघु ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि, चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए प्रचार-प्रसार में खर्च करता है। यदि पंच से लेकर पार्लियामेंट के चुनाव एक साथ होंगे तो निर्वाचन आयोग को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे और मतदान का प्रतिशत 95% से अधिक हो जाएगा, क्योंकि पंचायत एवं नगर पालिका वार्डों के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए एक-एक वोट ढूंढ कर लाएंगे, जिससे मतदान का प्रतिशत बिना प्रचार प्रसार किए बढ़ जाएगा। इसी प्रकार एक साथ सभी चुनाव होंगे तो बार-बार आचार संहिता नहीं लगेगी और विकास कार्य नहीं रुकेंगे।
देश में केवल 5 साल में 2 माह चुनाव के लिए रिजर्व रखे जाएं और 2 माह में पंच से लेकर पार्लियामेंट तक संपूर्ण चुनाव एक साथ करवा दिए जाएं और 4 साल 10 महीने देश में पूरा कार्य हो सकेगा।
श्री ठाकुर ने गायों की समस्या पर बोलते हुए कहा कि, हमने सरकार को गायों की समस्या को लेकर एक सुझाव दिया है। यदि सरकार गायों को बचाना चाहती है तो प्रति किसान दो गाय पालने के लिए किसानों को दे। बदले में एक गाय के ₹3000 और दो गाय के ₹6000 किसान को दिए जाएं, जिससे सड़कों पर घूम रही आवारा गाय भी बच जाएंगी और किसान की साल की ₹72000 की आय भी बढ़ जायेंगी।
श्री ठाकुर ने भिंड से उरई जालौन महोबा रेल लाइन को लेकर कहा कि 2014 के कार्यकाल में मोदी सरकार के रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने भिंड महोबा रेल लाइन के लिए प्रतिवर्ष ढाई सौ करोड़ रुपए देने का वादा किया था परंतु आज 5 साल से अधिक हो गए हैं, केंद्र सरकार ने आज तक भिंड महोबा रेल लाइन की उपेक्षा कर इसके लिए कोई राशि जारी नहीं की है। तथा पिछले दिनों भिंड में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकारों के कई नेताओं ने भिंड में सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा की थी परंतु लोकसभा से मिली जानकारी के अनुसार भिंड में कोई सैनिक स्कूल नहीं बनाया जा रहा है।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी इन्हीं मांगों को लेकर 17 एवं 18 सितंबर को दिल्ली में धरना देंगी एवं सोती हुई इस गूंगी बहरी केंद्र सरकार को जगाने का कार्य करेंगी। जो वादे तो करती है परंतु उन्हें निभाती नहीं।
सभा को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- एडवोकेट श्री शंभू दयाल बघेल, प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह यादव, प्रदेश महामंत्री निसार कुरेशी, जिला अध्यक्ष नाथू सिंह नरवरिया, आरडी नरवरिया, लज्जा राम यादव, मुकेश श्रीवास, भंवर सिंह कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।
धरने में मुख्य रूप से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव असगर खान, कमरुद्दीन खान, राघवेंद्र नरवरिया, राजीव यादव, मुन्ना खान, रामबीर माहौर, श्री गोपाल कुशवाहा, रमजानी खान, सुनील यादव सहित 2 सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।
swatantrabharatnews.com