भारत-पाकिस्तान आपस में मामला सुलझा सकते हैं: ट्रंप
बीबीसी न्यूज़ ने अपने समाचारों में बताया है कि, जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने फ्रांस गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बैठक से अलग मुलाक़ात की है जिसमें कश्मीर की स्थिति पर भी चर्चा हुई।
मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की जिसमें मोदी ने एक बार फिर कहा कि भारत और पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, और इसमें किसी तीसरे पक्ष के दख़ल की कोई गुंजाइश नहीं है।
वहीं अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान ख़ुद ही अपने मसले सुलझा सकते हैं।
एक पत्रकार ने मोदी से पूछा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की ट्रम्प की पेशकश को आप कैसे देखते हैं।
इसके जवाब में मोदी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं। इसलिए हम दुनिया के किसी भी देश को इसके लिए कष्ट नहीं देते हैं और मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान जो 1947 के पहले एक ही थेए हम मिलजुल कर हमारी समस्याओं पर चर्चा भी कर सकते हैं और समाधान भी कर सकते हैं।"
(साभार- बीबीसी न्यूज़)
swatantrabharatnews.com