
चार आइपीएस अफसरों के तबादले, हटाई गईं बलिया की एसपी
चार आइपीएस अफसरों के तबादले, हटाई गईं बलिया की एसपीयोगी आदित्यनाथ सरकार ने बलिया की एसपी सुजाता सिंह के हटा दिया । उनके स्थान पर अनिल कुमार अब बलिया के एसपी होंगे। सुजाता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है।लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश सरकार ने आज चार आइपीएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें बलिया की एसपी को भी हटाया गया है। वहां एक छात्रा से दुष्कर्म तथा एक छात्रा की हत्या के बाद एसपी की काफी किरकिरी हुई थी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बलिया की एसपी सुजाता सिंह के हटा दिया है। उनके स्थान पर अनिल कुमार अब बलिया के एसपी होंगे। सुजाता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है। अनिल कुमार एसपी ईओडब्ल्यू मेरठ में थे। विजय भूषण को डीआइजी आजमगढ़ रेंज तथा प्रेम प्रकाश को आइजी मीरजापुर रेंज के पद पर तैनात किया गया है। विजय भूषण डीआइजी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ तथा प्रेम प्रकाश आइजी पीटीसी उन्नाव में तैनात थे। By Dharmendra Pandey Let's block ads! (Why?)