इस खिलाड़ी ने दी थी महिला अंपायर को गाली, अब भुगतना पड़ेगा ये अंजाम
इस खिलाड़ी ने दी थी महिला अंपायर को गाली, अब भुगतना पड़ेगा ये अंजामफोगनिनी ने स्वीडिश चेयर महिला अंपायर लूसी एंग्जैल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।न्यूयॉर्क, रायटर। इटली के फैबियो फोगनिनी को पहले दौर के सिंगल्स मुकाबले में हार के बाद खेल भावना के खिलाफ व्यवहार करने की वजह से शनिवार को यूएस ओपन से अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया। उन पर 24000 डॉलर (करीब 15 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके चलते फोगनिनी और उनके जोड़ीदार सिमोन बोलेली को पुरुष डबल्स के अपने तीसरे दौर के मुकाबले से हटना पड़ेगा। यह जानकारी ग्रैंडस्लैम बोर्ड ने बयान जारी कर दी।इटली के 22वीं वरीय फोगनिनी अपने गर्म स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्हें बुधवार को स्टेफानो ट्रावागलिया ने 6-4, 7-6, 3-6, 6-0 से शिकस्त दी थी जिसके बाद फोगनिनी ने स्वीडिश चेयर महिला अंपायर लूसी एंग्जैल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Mohit Tanwar Let's block ads! (Why?)