ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाएं छुपी है: डॉ• विभ्राट चंद्र कौशिक
संत कबीर नगर (उ• प्र•): युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से युवक और महिला मंगल दल के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को युवा कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष- डॉ• विभ्राट चंद्र कौशिक व मुख्य विकास अधिकारी- संत कबीर नगर डॉ• बब्बन उपाध्याय द्वारा खेलकूद सामग्री किट का वितरण किया गया।
डॉ• कौशिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम खेल प्रतिभाएं हैं। आवश्यकता है उन्हे मंच प्रदान करने की। इसलिए गांवों में भी खेलों के आयोजन को महत्ता मिलनी चाहिए। सरकार की ओर से काम किया जा रहा है।
सभागार में आयेाजित कार्यक्रम में ब्लाकों में गठित युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरुप बॉलीवाल, नेट, फुटवाल हवा भरने का पंप, चेस्ट स्पेंडर, इनफ्लेटर आदि प्रदान किया गया।
युवा कल्याण अधिकारी- विनय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप मंगल दलों को सक्रिय किया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई है कि युवक व महिला मंगल दल आशा-अनुरूप प्रदर्शन करते हुए खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर विजय कुमार राय, राजकुमार सिंह, चेयरमैन संगीता वर्मा, हरिशंकर सिंह, अमित कुमार गुप्ता, आलोक मौर्य सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com