देश के इतिहास को मत बेचो हुक्मरानों: रघु ठाकुर
भारत सरकार टैक्स वसूली के नाम पर संम्पतिवान लोगों को अति विशिष्ट न बनाये।
नई-दिल्ली: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी केे राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने कहा कि, "भारत सरकार टैक्स वसूली के नाम पर संम्पतिवान लोगों को अति विशिष्ट न बनाये। टैक्स चुकाना हर व्यक्ति का वैधानिक दायित्व है। आर्थिक सर्वे 2019-20 मे यह सुझाव दिया गया है कि अगले एक दशक में अधिकतम कर चुकाने वाले लोगों के नाम पर सरकारी इमारतों, रेलों, अस्पतालों और हवाई अड्डों के नाम रखे जा सकते हैं। इससे देश इतिहास से कट जाएगा और नई पीढ़ी का लक्ष्य केवल पैसा कमाना व टैक्स चुकाना ही बनेगा व आदर्श बनेगा। इन स्थानों का नामकरण तो शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्र नायकों के नाम से होना चाहिए। संम्पन्नता देश में विशिष्टता का आधार नहीं होना चाहिए बल्कि देश के प्रति त्याग, ईमानदारी, सार्वजनिक जीवन की कसौटी हो।"
उन्होंने कहा कि, "ऐसा लगता है कि भारत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथों में बेचने के साथ-साथ देश के इतिहास को निजी हाथों में बेचने की तैयारी शुरू कर दी है।"
उन्होंने कहा कि, "लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी अपनी ताकत भर इसका विरोध करेगी तथा देश के आम नागरिकों से समर्थन की अपेक्षा करेगी"।
swatantrabharatnews.com