
उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण, परमाणु बम से ज्यादा है खतरनाक
उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण, परमाणु बम से ज्यादा है खतरनाकएक परमाणु बम के साथ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की तस्वीरें जारी की गई थीं। उसके कुछ घंटे बाद ही उत्तर कोरिया में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया।सियोल, रायटर्स। 6.3 तीव्रता के भूकंप ने रविवार को पूरे उत्तर कोरिया को हिला दिया। मगर माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने अपना छठा परमाणु परीक्षण किया है, जो कि उसके हाइड्रोजन बम विकसित करने के दावे के कुछ घंटे बाद किया गया। आपको यह भी बता दें कि जिस इलाके में भूकंप का झटका महसूस किया गया है, वहां उत्तर कोरिया पहले भी परमाणु परीक्षण कर चुका है। वहीं जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा छठा परमाणु परीक्षण किए जाने की पुष्टि भी कर दी है। पीएम शिंजो अबे ने सख्त लहजे में कहा कि इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि हाइड्रोजन बम जिसका उत्तर कोरिया ने परीक्षण किया है, वह परमाणु बम से नौ गुना ताकतवर है। गौरतलब है कि भूकंप के कुछ घंटे पहले ही एक परमाणु बम के साथ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की तस्वीरें जारी की गई थीं। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने दावा किया था कि इसे बैलिस्टिक मिसाइल से जोड़ा जा सकता है।तस्वीरों में किम जोंग उन नए हाइड्रोजन बम का निरीक्षण करते दिख रहे हैं। वह काला सूट पहने धातु की एक चीज को देखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इन दावों की पुष्टि अभी नहीं की गई है।केसीएनए ने कहा कि किम जोंग उन ने वैज्ञानिकों के साथ न्यूक्लियर वेपंज इंस्टिट्यूट का दौरा किया और परमाणु हथियारों को लेकर मार्गदर्शन किया। केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि यह अत्यधिक विस्फोटक शक्ति के साथ हमारे प्रयासों और तकनीक से बना थर्मोन्यूक्लियर हथियार है। हाइड्रोजन बम के सभी तत्व 100 फीसदी स्वदेश निर्मित हैं।यह भी पढ़ें: जमात-उद-दावा प्रमुख मक्की ने उगला जहर, कहा भारत में तेज करेंगे जेहादBy Pratibha Kumari Let's block ads! (Why?)