VIDEO: आम बजट पर प्रधान मंत्री का वक्तव्य झूठ का पुलिंदा और आम जान को गुमराह करने वाला! सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष,उ•प्र•,लोसपा
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने एक विडियो और प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए केन्द्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलों की मंत्री- श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश "बजट" और "बजट" पर पेश "प्रधानमंत्री के वक्तव्य- (आम नागरिक के लिए ईज आफ लीविंग भी है और साथ ही गाँव और गरीबों का कल्याण भी है।)" को झूठ का पुलिंदा और आम-जन को लोकलुभावन शब्दों के उपयोग से गुमराह करने वाला बताया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि, एक तरफ प्रत्येक गरीब, शोषित और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करने मोपेड/स्कूटी/ स्कूटर/ मोटरसाइकिल और अन्य वाहन से स्कूल और कालेज जाते हैं, आम आदमी अपने रोजगार के लिए वाहन का प्रयोग करता है, जिनमें "पेट्रोल/ डीजल" का उपयोग होता है, वहीं दूसरी तरफ किसानों को अपने खेतों की सिंचाई व अन्य खेती के कार्यों को पूर्ण करने के लिए "डीजल" का उपयोग होता है। पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाकर महँगा करने से आम जन-जीवन दुर्गम हो जायेगा। सरकार 8लाख तक के वार्षिक आय वालों को आर्थिक गरीब/ आर्थिक पिछड़ा मानकर आर्थिक आरक्षण प्रदान करती है और दूसरी तरफ उन्ही पर 5लाख एक रुपये पर इंकम टैक्स लगाकर दोहरा चरित्र पेश करती है। इससे भी आर्थिक गरीबों का जीवन "दुर्गम" होगा। कर्मचारियों के वेतन (परिश्रमिक) पर टैक्स नहीं लगना चाहिए।
इस बजट में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए और किसानों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
यह बजट पूँजीवाद को बढ़ावा देने वाला और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है।
यह बजट किसान और मजदूर बिरोधी/ आम जन-बिरोधी है तथा आम जन-जीवन को दुर्गम बनाने वाला है।
पार्टी इस बजट की कड़े शब्दों में निन्दा करती है तथा भारत सरकार / प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग करती है कि, इस बजट पर पुनर्विचार कर____
1. इस बजट को रोजगारोन्मुख और किसानोन्मुख बनाया जाय।
2. देश के किसानों को खेती के लिए और विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने स्कूल और कालेज जाने के लिए "टैक्स-फ्री" डीजल/ पेट्रोल उपलब्ध कराया जाय।
3. आयकर की सीमा बढ़ाई जाय,
आर्थिक पिछड़ा (आठ लाख वार्षिक आय वाले आर्थिक गरीबों से), पेंशनर्स और कर्मचारियों/ मजदूरों से आयकर लेना बन्द किया जाय।
4. बजट को सर्व जन हिताय - सर्व जन सुखाय पर आधारित बनाया जाय जिससे आम जन-जीवन सुगम हो सके।
जय हिन्द! जय हिन्द!! जय हिन्द!!!
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
swatantrabharatnews.com