44.jpg)
कथा के दौरान पंडाल गिराए 14 की मौत: पुलिस
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल गांव में रविवार को एक हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, जिनको पास के बालोतरा और अन्य कस्बों के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी के अनुसार "कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है।" उन्होंने कहा कि दसियों लोग घायल हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन बताया जा रहा है कि जसोल गांव के धाम में कथा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया था। रविवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश से पंडाल का कुछ हिस्सा गिर गया और इससे वहां भगदड़ मच गयी।
(साभार- भाषा & फोटो साभार- ANI)
swatantrabharatnews.com