समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद 29 जून तक
जयपुर: राजस्थान में समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद 29 जून तक तथा गेंहू की खरीद 30 जून तक होगी।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरुवार को बताया कि राज्य के कोटा संभाग में सरसों की खरीद 12 जून को पूरी हो चुकी हैं जबकि चने की खरीद 22 जून तक होगी।
उन्होंने बताया कि, पहली बार एक ही सीजन में 19 जून तक 2,75044 किसानों से 5.80 लाख मीट्रिक टन सरसों की रिकार्ड खरीद की गई हैं, जिसका मूल्य 2438 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में इसी अवधि में 161952 किसानों से मात्र 4.45 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गयी जिसकी राशि 1780 करोड़ रुपये थी।
उन्होंने बताया सरसों बेचने के लिये 3.55 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 20 जून तक 3.52 लाख किसानों को उपज बेचने की दिनांक आवंटित कर दी गई हैं तथा शेष 2575 किसानों को अगले सप्ताह तक दिनांक आवंटित कर उपज खरीद को सुनिश्चित कर दिया जायेगा।
राजफेड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने बताया कि 20 जून तक सरसोंए चने व गेहूं के लिये 5,3037 किसानों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 499512 किसानों को उपज बेचने की दिनांक आंवटित कर दी गई हैं तथा 7.28 लाख मीट्रिक टन की उपज 333414 किसानों से खरीदी गई है।
साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com