22 जून 2019 को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय र्कायकारिणी की बैठक भोपल में आहुत
भोपाल: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के महामंत्री- रामशंकर पुरोहित ने बताया है कि, 22 जून दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से भोपाल के जहांगीराबाद में स्थित पार्टी कार्यालय- लोहिया सदन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय संरक्षक के साथ- साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष तथा कारकारिणी के सदस्य भागीदारी करेंगे।
सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय कारकारिणी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव और प्रदेशों में होने वाले उपचुनाव पर गंभीर चर्चा होगी जिसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी- लखनऊ के विधान-सभा- 175, लखनऊ कैंट से भा.ज.पा. की रीता बहुगुणा की रिक्त हुयी सीट पर भी होने वाले उप चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने पर चर्चा शामिल है।
पार्टी की उत्तर प्रदेश की कारकारिणी, पिछले विधानसभा चुनाव 2017 के पार्टी प्रत्याशी- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव को विधानसभा 175- लखनऊ कैैण्ट में आगामी उपचुनाव 2019 में पुनः प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय कारकारिणी को भेज चुकी है।
जानकारों का मानना है कि, श्री श्रीवास्तव रेलवे के क्रांतिकारी नेता रहे हैं तथा कैंट क्षेत्र, रेल कर्मचारी बाहुल क्षेत्र है। वे प्रदेश के बेरोजगारों की लड़ाई, सरकारी कर्मचारियों के पुराने पेंशन स्कीम को वापस कराने तथा आवासीय क्षेत्र/ कालोनियों में खुल रही शराब की सरकारी दुकानों का और मसाज सेन्टरों के खुलने का बिरोध, शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने, बन्द पड़ी सीवर लाइन, बजबजाती नालियों का बिरोध और संघर्ष करते चले आ रहे हैं।
कैण्ट प्रदेश कार्यकारिणी ने लखनऊ कैंट क्षेत्र में अपनी गतिबिधियाँ तेज कर दी हैं। सूत्रों कि माने तो कई राजनैतिक दल श्री श्रीवास्तव/ लोसपा को समर्थन देने का मन बना रहे हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस विशेष बैठक में देश में पूर्ण नशाबंदी लागू करने, गाँधीवादी अर्थ नीति और नयी आर्थिक नीति, विदेश नीति के साथ- साथ बढ़ रही बेरोजगारी, पेय-जल की समस्या, किसान और मज़दूरों की समस्या तथा देश में बढ़ रही अराजकता, लूट-पाट, बलात्कार, ह्त्या, आत्महत्या और प्रदेशों की अन्य समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा होगी तथा पार्टीआगे की रणनीति तय करेगी।
swatantrabharatnews.com