धूमधाम से मनाया गया नव संवत्सर - दी बधाइयां और शुभकामनाएं
संत कबीर नगर: नव संवत्सर विक्रम संवत् 2076 का स्वागत जगह-जगह किया गया गया। नव संवत्सर के स्वागत में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि, "नव संवत्सर पर ही सब कुछ बदलता है।"
उन्होंने बताया कि बताया कि, "भारतीय काल गणना विश्व की सर्वाधिक प्राचीन और वैज्ञानिक गणना है"।
इसका आधार विशुद्ध विज्ञान पर आधारित है। नक्षत्रों की गणना पर आधारित है। विक्रमी संवत् भारतीय संस्कृति और प्रकृति से जुड़ा है। पेड़ों पर नए-नए पत्ते अंकुरित होते हैं। हरे भरे खेत लहराते हुए वातावरण को सुंदर बनाते हैं।
स्वतन्त्र पत्रकार नवनीत मिश्र ने नव संवत्सर के बारे में हिंदू नव वर्ष की महिमा, ऋतुओं के साथ समानता के अनुरूप समझाया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हैं हुये सभी के लिए सुख-शांति-समृद्घि व भाई-चारे की कामना की।
swatantrabharatnews.com