
हमीरपुर में दलित बच्चे को विद्यालय के बाहर बैठाने का आरोप
हमीरपुर में दलित बच्चे को विद्यालय के बाहर बैठाने का आरोपप्रधानाध्यापिका ने इसे दो बच्चों के बीच हुए विवाद का मामला बताया, जबकि पुलिस तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।हमीरपुर (जेएनएन)। जिले में छुआछूत का एक और मामला सामने आया है। जखेला गांव की एक दलित महिला ने प्रधानाध्यापिका पर बच्चे को स्कूल के बाहर बैठाने का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापिका ने इसे दो बच्चों के बीच हुए विवाद का मामला बताया, जबकि पुलिस तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। दलित महिला चुनुवादी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका छह वर्षीय पुत्र राजू गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। 31 अगस्त को स्कूल में बच्चे आपस में लड़ रहे थे। तभी प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी ने दलित होने के चलते उसके बेटे को स्कूल के बाहर बैठा दिया। बताया कि गांव निवासी रामबाबू कोरी के पुत्र धीरज ने सिर में ईंट मारकर बेटे को लहूलुहान कर दिया था, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। शिकायत करने पर प्रधानाध्यापिका ने उसे भगा दिया।प्रधानाध्यापिका उसके बच्चे को सभी बच्चों से दूर बैठा खाना खिलाती हैं, साथ ही अलग बैठाती हैं, जिसके चलते बच्चे का मनोबल कमजोर हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रधानाध्यापिका ने बताया कि दो बच्चे हैंडपंप में पानी पी रहे थे। तभी दोनों लडऩे लगे और एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के सिर पर कटोरी मार दी,जिसके बाद बच्चा अपने घर चला गया और फिर परिवारीजन विद्यालय आकर हंगामा करने लगे। उन्होंने किसी बच्चे को स्कूल के बाहर नहीं बैठाया। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व मौदहा क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में दलितों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने का मामला सामने आया था। By Ashish Mishra Let's block ads! (Why?)