प्रधानमंत्री के कानपुर में सम्बोधन के मुख्य बिंदु
देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बेहद अहम
कश्मीरी लोगों पर हमला करने वालों पर राज्य कड़ी कार्रवाई करें: पीएम
आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बौखलाहट है जम्मू का धमाका: पीएम
आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है, तो ऐसे समय में पाकिस्तान की मदद करने वाले बयान क्यों दिए जा रहे हैं?-
दुखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
देश में एकता का हो माहौल
• देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है।
• लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है।
• मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए।
निर्णायक लड़ाई से बौखलाए आतंकी
• सीमापार आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के बीच, आतंकी बहुत बौखलाए हुए हैं। इसी का परिणाम है कि जम्मू में फिर आतंकी हमला हुआ है।
• जिस प्रकार हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है, वो और बौखलाएंगे।
• हमें सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की जरूरत है:
• विपक्षी कर रहें हैं सेना का अपमान और देश का नुकसान
• आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है, तो ऐसे समय में पाकिस्तान की मदद करने वाले बयान क्यों दिए जा रहे हैं?'
• क्या उनको ऐसा करना शोभा देता है?- मत भूलिए, आपके बयानों को आधार बनाकर पाकिस्तान दुनिया में भ्रम फैला रहा है।
• पुलवामा हमले के बाद हमारे वीरों ने जो पराक्रम दिखाया, वो देश ने देखा है।
• लेकिन बहुत दुखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
• पाकिस्तान को पसंद आएं, ऐसी बातें कही जा रही हैं।
विकास की पथ पर देश और यूपी
• पूरे यूपी में सड़कों, हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, एयरवे का जाल बिछाया जा रहा है।
• वहीं शहरों के भीतर मेट्रो की सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।
• कानपुर मेट्रो समेत यूपी में अनेक मेट्रो प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार मंज़ूरी दे चुकी है।
गंगा मां की सफाई: नमामि गंगे
• हमारी सरकार ने नमामि गंगे अभियान के तहत यहां के चमड़ा उद्योग के लिए भी एक विशेष योजना बनाई है:
• इस योजना के तहत आज चमड़ा उद्योगों से निकलने वाले पानी को साफ करने के लिए बहुत बड़े प्लांट की आधारशिला रखी गई है।
• इससे हर दिन 2 करोड़ लीटर गंदा पानी गंगा में जाने से रुकेगा:
• एशिया के सबसे बड़े नालों में से एक सीसामऊ नाले के गंदे पानी को सीधे गंगा जी में जाने से रोकने का काम पूरा हो गया है।
• जाजमऊ टेनरी के पानी को ट्रीट करने का काम भी आज से शुरु हो रहा है।
• कानपुर में गंगा जी की जो स्थिति को देखकर लोग कहते थे कि स्थिति को बदल पाना नामुमकिन है। लेकिन हमारी सरकार ने ये विश्वास दिलाया है कि नामुमकिन अब मुमकिन है।
• गंगा जी में जो गंदगी नालों के माध्यम से बह रही थी, उसको बंद करने और नालों के पानी को ट्रीट करने का अभियान चलाया है।
• कानपुर में गंगा जी में जो घरों की गंदगी और उद्योगों की गंदगी नालों के माध्यम से बह रही थी, उसको बंद करने और नालों के पानी को ट्रीट करने का एक व्यापक अभियान हमने चलाया है।
• कानपुर में गंगा जी की जो स्थिति थी उसको देखकर लोग अक्सर कहते थे कि स्थिति को बदल पाना नामुमकिन है।
• लेकिन हमारी सरकार ने देश को ये विश्वास दिलाया है कि नामुमकिन अब मुमकिन है।
• मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए हम गंगोत्री से गंगासागर तक एक संपूर्ण सोच के साथ, पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटे हैं।
• नमामि गंगे मिशन के तहत देशभर में पौने तीन सौ प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है जिसमें से 50 से अधिक प्रोजेक्ट यूपी में हैं।
• मैं तो कई बार हैरान रह जाता हूं, कि पहले किस तरह की सरकारें चलाई गई हैं।
घर- घर बिजली
• कानपुर जैसे औद्योगिक नगर में डेढ़ लाख घर शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते थे।
• अगर उन सरकारों की नीयत, गरीब का भला करने की होती, तो ये अँधेरा बहुत पहले दूर हो चुका होता:
• सौभाग्य योजना के तहत अब तक यूपी में 76 लाख से ज्यादा लोगों को बिजली का कनेक्शन मुफ्त दिया गया है।
• सिर्फ कानपुर क्षेत्र की ही बात करूं तो डेढ़ लाख से ज्यादा घरों को बिजली कनेक्शन देकर, लोगों के जीवन से अँधेरा दूर किया गया है।
• आज से लगभग 6 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से पनकी विद्युत परियोजना के विस्तारीकरण का काम शुरु हो जाएगा।
• इससे जो बिजली बनेगी वो आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध हो पाएगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी।
उद्योग को बढ़ावा और पुनर्जीवन
• हमारी सरकार पुराने उद्योगों को तो संरक्षित कर ही रही है, कानपुर और यूपी में नए उद्योगों को भी बढ़ावा दे रही है।
• यूपी में शुरु हो चुके डिफेंस कॉरिडोर से भी कानपुर को ताकत मिलने वाली है:
• कानपुर ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज़ाद भारत तक अनेक वीर-वीरांगनाओं और सपूतों के जीवन को गढ़ा है।
swatantrabharatnews.com