वाराणसी में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे, इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनें फंसी
वाराणसी में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे, इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनें फंसीइसी रूट से मंडुआडीह नई दिल्ली सुपर फास्ट शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हैं।वाराणसी (जेएनएन)। वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किमी दूर हरदत्तपुर में शुक्रवार की शाम उर्वरक लदी मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। इस घटना में जानमाल को नुकसान होने की खबर नहीं है लेकिन वाराणसी-मंडुआडीह-इलाहाबाद रेल खंड प्रभावित हो गया है। इस रूट की मंडुआडीह नईदिल्ली सुपर फास्ट शिवगंगा एक्सप्रेस, नईदिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन टे्रनें प्रभावित हो गईं। हादसा के बाद वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके झा समेत कई अभियंता मौके पर पहुंचे गए। डीआरएम ने मालगाड़ी व पटरी का जायजा लेने के बाद जांच का आदेश दिया। इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई। इस घटना की सूचना पर जिले के तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानमाल के नुकसान न होने की सूचना पर पुलिस व रेल अधिकारी राहत में दिखे। रेलवे प्रवक्ता अशोक कुमार के अनुसार शिवगंगा, सुपर फास्ट एक्सप्रेस को बनारस-भदोही के रास्ते इलाहाबाद ले जाया गया। दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सपे्रस, रक्सौल-कुर्ला जन साधारण, पवन, कोल्हापुर-धनबाद, चौरीचौरा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को मंडुआडीह की बजाय वाराणसी जंक्शन-भदोही-जंघई के रास्ते इलाहाबाद ले जाया गया। इलाहाबाद सिटी से हावड़ा जाने वाली विभूर्ति एक्सप्रेस को मंडुआडीह न लाकर इलाहाबाद से मुगलसराय लाया गया। इन सबके अलावा मंडुआडीह से इलाहाबाद सिटी तक जाने वाली पैसेंजर निरस्त कर दी गई।प्रभावित टे्नें - मंडुआडीह-नईदिल्ली शिवगंगा एक्सपे्रस - मंडुआडीह-नईदिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस = मंडुआडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर निरस्त - दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस- -इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस- रक्सौल-कुर्ला जनसाधारण एक्सप्रेस- दरभंगा-कुर्ला टर्मिनस पवन एक्सप्रेस-कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस- कानपुर-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस- अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेसBy Ashish Mishra Let's block ads! (Why?)