मोदी और उनकी भाजपा को हटाने के लिए- बदलाव और रोजगारोन्मुख विकास के लिए मिलकर लड़ेंगे
मोदी और उनकी भाजपा को हटाने के लिए मिलकर लड़ेंगे
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का गोरखपुर में बड़ा एलान
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें प्रेस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ0प्र0) सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, "मोदी जी व भाजपा" साल 2014 से ही उन्नीस में रहे हैं और आज भी उन्नीस में ही हैं, वे न तो बीस होना चाहते हैं और न ही देशवासियों को बीस होने देना चाहते हैं। देश के सवा सौ करोड़ लोग बदलाव के लिए आने वाले आम चुनाव की ओर देख रहे हैं।
देश के लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार से और उनके द्वारा बोले जा रहे झूठ से छुटकारा चाहते हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि, "हमलोग भारत में बदलाव चाहने वाले लोग हैं, परिवर्तन चाहने वाले लोग हैं। हम लोग और हमारी पार्टी चाहती है कि आज की जो ब्यवस्था है, हालात हैं, उन हालात को बदला जाय और नई व्यवस्था, नये बदलाव देश में लाए जाय।"
प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि, पार्टी निम्न मुद्दों पर उत्तर प्रदेश में समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी।
:मुद्दा:
1. किसानों को संपूर्ण कर्ज मुक्त करने व लाभप्रद मूल्य दिलाने तथा
2. रोजगार को मौलिक अधिकार में शामिल करने के साथ.साथ रोजगार की ब्यवस्था होने तक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना।
3. मुफ्त व समान शिक्षा ब्यवस्था लागू करने के साथ.साथ शिक्षा को मौलिक अधिकार में शामिल करना।
4. सबका फ्री इलाज करने की ब्यवस्था के साथ.साथ चिकित्सा को मौलिक अधिकार में शामिल करना।
5. कुपोषण मुक्त भारत बनाना।
6. विकास का ढांचा "इन्सान उन्मुख व रोजगार उन्मुख" बनाना।
7. लघु उद्योगों को स्थापित करनाए गाँव का शहरीकरण करना व गाँधीवादी अर्थव्यवस्था लागू करना।
8. कर्मचारियों के पुरानी पेंशन स्कीम को पुनर्स्थापित करना।
9. सरकारी सेवाओं में डी•पी•सी• को समाप्त करने के लिए
i). ष्ष्डिपार्टमेन्टल प्रमोशन कमेटी ;क्ण्च्ण्ब्ण्द्ध को समाप्त कर ष्ष्प्रत्येक 05 वर्ष पर विभागीय पदोन्नति ;ज्पउम ैबंसम च्तवउवजपवदद्धष्ष् देना।
ii) स्थानान्तरण (Transfer) को सजा की सूची में शामिल करना।
Iii). स्थायीत्व कानून 1947 को पुनसर््थापित करना।
प्रदेश अध्यक्ष- श्रीवास्तव ने कहा कि, मोदी जी शायद देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो झूठ को बड़ी बुलंदियों के साथ जनता के सामने रखते हैं।
मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी, स्वदेशी आन्दोलन चलाकर तथा कांग्रेस की आर्थिक नीतियों और WTO/IMF के साथ हुए समझौते का विरोध कर सत्ता में आई थी लेकिन मोदी जी व भाजपा का सत्ता में आते ही कांग्रेसीकरण हो गया।
झूठ की हद्द तो तब हो गई जब मोदी जी ने गाँधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी- शहीद दिवस पर भी प्रधानमंत्री के पद और गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा और कहा कि, गाँधी की पुण्यतिथि पर हम अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं कि हम उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे और उन मूल्यों का पालन करेंगेए जिनका उन्होंने हमेशा समर्थन किया।"
दुनिया जानती है कि गाँधी जी सदैव सत्य का आचरण करने वाले तथा स्वदेशी और लघु उद्योगों पर आधारित विकास के पक्षधर थे। वे कभी भी रेड कार्पेट, 100% विदेशी पूँजी निवेश, और मोदी नीतियों के पक्षधर नहीं थे।
तीसरा सबसे बड़ा झूठ था भाषा में दिनांक 17 जनवरी 2019 (बृहस्पतिवार) को प्रकाशित खबर। इस खबर के अनुसार अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि, "उनके सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में देश में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित करने में मदद की है।
जबकि, मोदी जी का यह दावा फर्जी और झूठ का पुलिंदा था क्योंकि "स्वतंत्र परामर्श दाता संगठन सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी ;ब्डप्म्द्धष्ष् ने हाल ही में अनुमान व्यक्त किया था कि देश में 2018 में 1ण्10 करोड़ लोगों को नौकरियां गंवानी पड़ी।
और तो और वर्ष 2017 में तत्कालीन केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा था कि देश की आर्थिक वृद्धि से रोजगार सृजन में फायदा नहीं हो पा रहा है।
देश की सबसे बड़ी समस्या है "बढ़ती हुई बेरोजगारी"।
इसका हल है "गाँधी वादी अर्थ.व्यवस्था"
और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जिसके राष्ट्रीय संरक्षक है "गाँधी जे0पी0 और लोहिया के संयुक्त रूप से प्रतिमूूूूर्ति - आज के राजनैतिक पैगम्बर . महान समाजवादी चिंतक व विचारक . परमादरणीय रघु ठाकुर।
प्रदेश अध्यक्ष - श्री श्रीवास्तव ने अंत में देश के सभी राजनीतिज्ञों व राजनैतिक पार्टी/ "समूह नागरिकों से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की।
swatantrabharatnews.com