पिछले 10 दिनों में लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ी - मोदी सरकार भी कांग्रेस की तरह लुटेरी
भाजपा भी कांग्रेस की तरह ही अपने घोषणा-पत्र को भूल चुकी है और डीजल-पेट्रोल को महँगा कर महँगाई बढ़ा कर आम जन-जीवन को दूभर कर दिया है: लोसपा
नई-दिल्ली: पेट्रोल और डीजल में लगातार हो रही बृद्धि पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवाादी पार्टी केे प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव नेे कहा कि भाजपा सरकार भी सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस की ही तरह अपने घोषणा-पत्र को भूूूल चुुुुकी है और महँगाई कम करने के बजाय महँगाई बेइन्तहा बढ़ा रही है या यूँ कहें कि कांग्रेस से भी तीब्र गति से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतोंं में कमी आने केे बावजूद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा कर रही है। आम आदमी व किसानों का जीना दूूूभर हो गया है क्योंकि डीजल और पेट्रोल का सीधा असर खेती से लेकर यातायात और आम जन-जीवन पर पड़ता है।
Jan.17, 2019 को डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोत्तरी- रुपये 63:87 प्रति लीटर हुुुआ।
श्रीवास्तव ने लखनऊ में पिछले10 दिनों सेे डीजल और पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों का आँकड़ा भी पेश किया।
मल्टीमीडिया के खबरों के अनुसार पिछले 10 दिनों में 2 दिनों की मामूली गिरावट के बाद डीजल की कीमत में गुरुवार को लगातार दसवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम भी एक दिन की मामूली गिरावट के बाद बढ़ गए। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम गुरुवार को 14 पैसे बढ़कर 70.47 रुपए प्रति लीटर हो गया।
बुधवार को इसमें लगातार छह दिन बढ़ने के बाद आठ पैसे की कमी आई थी। डीजल लगातार आठवें दिन बढ़ता हुआ 64.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में दोनों ईंधनों के दाम क्रमशः 76.11 और 67.82 रुपए प्रति लीटर रहे।
कोलकाता में कीमतें क्रमशः 72.58 और 66.55 रुपए प्रति लीटर रहीं। चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 73.15 रुपए और डीजल 20 पैसे की बढ़ोतरी से 68.42 रुपए प्रति लीटर हो गया। पिछले आठ दिनों में दिल्ली में डीजल 2.54 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
swatantrabharatnews.com