
उत्तर प्रदेश में ईद-उल-अजहा पर लोगों ने पढ़ी अमन-चैन की नमाज
उत्तर प्रदेश में ईद-उल-अजहा पर लोगों ने पढ़ी अमन-चैन की नमाजलखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में भी लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी और देश में अमन शांति रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ मांगी।लखनऊ (जेएनएन)। ईद उल अजहा पर आज लखनऊ सहित प्रदेश में हर जगह अमन-चैन की नमाज पढ़ी गई। ईद उल अजहा यानी बकरीद आज प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है।लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में भी लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी और देश में अमन शांति रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ मांगी। नमाज मौलाना रशीद फिरंगी महल की इमामत में अता की गई।नमाज के बाद मौलाना रशीद फिरंगी महल ने मुस्लिम भाइयों से अपील की कि बकरीद के बजट का 10 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ पीडि़तों को देकर उनकी मदद करें। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे और सबको बधाई दी।गवर्नर रामनाईक ने कहा कि आज के मौके के लिए जब लोग मुझे ईदगाह से न्योता देने आए, तो मैंने उनसे पूछा कि इस बार क्या विशेष करने जा रहे। इसके बाद मुझे बताया गया कि इस वर्ष कई इलाकों में बाढ़ आई है, इसी कारण हम लोग बाढ़ पीडि़तों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।बकरीद के बजट का 10 प्रतिशत बजट बाढ पीडि़तों को दे रहे हैं। यह सुनकर मुझे काफी ख़ुशी हुई और इसके लिए यहां के लोगो को बधाई देता हूं।गवर्नर राम नाइक ने कहा कि सबके साथ भाईचारा और बराबरी हो, यही मुहम्मद साहब का पैगाम है। हमें यह सोचना चाहिए कि जो हम बोलते हैं, क्या वही वास्तव में करते हैं। बाढ पीडि़तों को मदद करना भी इसमें शामिल है।बकरीद के मौके पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सभी को मिल-जुल कर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष, ह्नदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।By Dharmendra Pandey Let's block ads! (Why?)