कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने संगम क्षेत्र पहुंचे मुख्य सचिव - अधिकारियों को दिये निर्देश
प्रयागराज: आगामी कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव डॉ• अनूप चंद्र पांडे ने गुरुवार की शाम संगम क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस मौजूद रहे। साथ ही मंडलायुक्त आशीष गोयल मेला अधिकारी विजय किरण आनंद सहित जिले के कप्तान नितिन तिवारी मुख्य सचिव के दौरे पर काम कर रहे विभागों की जानकारी दी।
गुरुवार की शाम मुख्य सचिव प्रयागराज के संगम क्षेत्र का दौरा कर मेले के मद्देनजर कराए जा रहे कार्यों का निरिक्षण किया। साथ ही मुख्य सचिव ने वीआईपी घाट से जल मार्ग से संगम क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए गंगा पार बन रही एनआरआई टेंट सिटी का भी अवलोकन किया। इस दौरान एनआरआई सिटी में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी उन्हें मंडलायुक्त डॉ• आशीष गोयल ने दी। मुख्य सचिव ने कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। साथ ही मेले में कराई जा रही वेरिकेटिंग को मजबूत करने को कहा। मेले में स्नान के दिन गहरे पानी में श्रद्धालु न जाए इसका प्रबंध करने को कहा।
मेला पुलिस लाइन सभागार में मुख्य सचिव और डीजीपी ने द्वितीय चरण में शुरू हुई मेला पुलिस की ट्रेनिंग का शुभारंभ करते हुए पुलिस के जवानों को आने वाले मेला में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिल कर हौसला आफजाई किया। मुख्य सचिव का काफिला मेले में निकला जहां से मेले में बनाए गए केंद्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ ही मेले में बनाए जा रहे शौचालय की जानकारी ली। घाट के आसपास स्वच्छता के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने स्वच्छता पर किये गये व्यापक प्रबन्ध की जानकारी ली। मुख्य सचिव वहां से निकलकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित आईसीसीसी (इंटिगेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर) देखने पहुंचे। जहां पर मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने उन्हें इस सेंटर से पूरे मेला क्षेत्र में रखी जा रही नजर की जानकारी दी। उन्हें बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखी जा रही है।
मुख्य सचिव निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के आईसीसीसी के सभागार में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभी विभागो के साथ कुम्भ कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विभाग से कराये गये तथा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किये गये प्रबन्ध को भी देखा। इस बैठक तथा निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव एनआरआई विभाग राजेश कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंहए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओ पी सिंह के साथ डीआईजी कुम्भ के• पी• सिंह, एस• एस• पी• प्रयागराज नितिन तिवारी उपस्थित रहे।
अजीत सोनी, संवाददाता
swatantrabharatnews.com