
यूएस ओपन: शेल्बी रोजर्स ने जीता इतिहास का सबसे लंबा मैच
यूएस ओपन: शेल्बी रोजर्स ने जीता इतिहास का सबसे लंबा मैच2015 में खेले गए इस मुकाबले में कोंटा ने मुगुरूजा को 7-6, 6-7, 6-2 से मात दी थी।नई दिल्ली,एएफपी। महिला वर्ग में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ऑस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा के बीच यूएस ओपन के इतिहास का सबसे लंबा मैच खेला गया। तीन घंटे, 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में रोजर्स ने 25वीं वरीय दारिया को 7-6, 4-6, 7-6 से पराजित किया। इसमें तीसरा सेट 90 मिनट तक चला। इससे पहले सबसे लंबे मैच का रिकॉर्ड ब्रिटेन की जोहाना कोंटा और स्पेन की गर्बाने मुगुरूजा के नाम था।2015 में खेले गए इस मुकाबले में कोंटा ने मुगुरूजा को 7-6, 6-7, 6-2 से मात दी थी। अब रोजर्स की भिड़ंत एलिना स्वितोलिना से होगी।प्लिस्कोवा व कीज अंतिम 32 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने निकोल गिब्स को 2-6, 6-3, 6-4 से, मेडिसन कीज ने तत्जाना मारिया को 6-3, 6-4 से, एलिना वेस्नीना ने क्रिस्टेन फ्लिपकेंस को 6-4, 6-4 से, एग्निएस्का रदवांस्का ने युलिया पुतिनत्सेवा को 7-5, 6-2 से, अमेरिका की कोको ने ओंस जबेउर को 7-6, 6-2 से और शुआई पेंग ने जापान की रीसा ओझाकी को 6-0, 6-3 से मात देकर अंतिम 32 में जगह बनाई।खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंक्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Mohit Tanwar Let's block ads! (Why?)