
US Open: पेत्र क्वितोवा और सुआरेज नवारो ने अंतिम 16 में जगह बनाई
US Open: पेत्र क्वितोवा और सुआरेज नवारो ने अंतिम 16 में जगह बनाईसुआरेज ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में रूस की एकाटेरिना माकारोवा को 6-1, 3-6, 6-3 से और स्लोने स्टीफंस ने एशलेय बार्टी को 6-2, 6-4 से पराजित कर प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।न्यूयार्क, एएफपी। महिलाओं में चेक गणराज्य की पेत्र क्वितोवा और स्पेन की कालरे सुआरेज नवारो ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को अंतिम-16 का टिकट कटा लिया। क्वितोवा ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को आसानी से 6-0, 6-4 से पराजित किया। सुआरेज ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में रूस की एकाटेरिना माकारोवा को 6-1, 3-6, 6-3 से और स्लोने स्टीफंस ने एशलेय बार्टी को 6-2, 6-4 से पराजित कर प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।स्वेतलाना भी हारीं इससे पहले गुरुवार को स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा शीर्ष दस में शुमार खिलाड़ियों में से बाहर होने वाली पांचवीं महिला खिलाड़ी बनीं। 2004 की चैंपियन आठवीं वरीय रूस की स्वेतलाना को 116वें नंबर की जापान की कुरूमी नारा के हाथों 3-6, 6-3, 3-6 से हार मिली। अब अगले दौर में नारा की भिड़ंत लुसी साफारोवा से होगी। इससे पहले सिमोना हालेप, वोज्नियाकी, गत चैंपियन एंजेलिक कर्बर और जोहाना कोंटा भी बाहर हो चुकी हैं।प्लिस्कोवा व कीज अंतिम 32 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने निकोल गिब्स को 2-6, 6-3, 6-4 से, मेडिसन कीज ने तत्जाना मारिया को 6-3, 6-4 से, एलिना वेस्नीना ने क्रिस्टेन फ्लिपकेंस को 6-4, 6-4 से, एग्निएस्का रदवांस्का ने युलिया पुतिनत्सेवा को 7-5, 6-2 से, अमेरिका की कोको ने ओंस जबेउर को 7-6, 6-2 से और शुआई पेंग ने जापान की रीसा ओझाकी को 6-0, 6-3 से मात देकर अंतिम 32 में जगह बनाई।खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंक्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Mohit Tanwar Let's block ads! (Why?)