कुम्भ की भव्यता देखने प्रयागराज पहुँचे 71 देशों के राजनयिकों ने कहा दुनिया को देखना चाहिए - अलौकिक दृश्य
प्रयागराज: संगम की रेती पर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन तैयारियों को देखने के लिए प्रयागराज में शनिवार को 71 देशों के राजनयिक पधारे। इन अतिथि राजनयिकों को लेकर विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह संगम नगरी पंहुचे। सुबह 9:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष विमान से राजनायिको का आगमन हुआ। जहां मंत्रोच्चारण के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया। मोदी और योगी सरकार शुरुआत से ही कुम्भ मेले की ग्लोबल ब्रांडिंग करने में जुटी है, जिसका आगज शनिवार को संगम की रेती पर हुआ।
कुंभ को ब्रांडिंग के जरिये सशक्त बनाने के लिए राजनयिकों को प्रयाग लाया गया है।
बमरौली एयरपोर्ट से संगम तट छह लग्जरी बसों में राजनयिकों को सख्त सुरक्षा घेरे में पहुंचाया गया। इस दौरान पूरे शहर में हाई अलर्ट रहा। संगम तट पर पहुंचे अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ। जहां संगम नोज पर कुंभ की विशालता भव्यता की गौरव गाथा समेटे दिव्य प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया। संगम नोज पर लगाई गई दिव्य प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति सभ्यता और सनातन परंपरा की गौरव गाथा से दुनिया के 71 राजनायिक रूबरू हुए। इस दौरान विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कुंभ के आयोजन की विस्तृत जानकारी राजनायिकों दी। साथ ही प्रदेश के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अतिथियों को कुंभ की विशालता, भव्यता की हर तैयारी को साझा की।
अरैल घाट पर 71 देशों का फ्लैगआन
राजनयिकों को संगम तट से अरैल घाट कोलकाता से मंगाए गये ख़ास कस्तूरबा क्रूज से ले जाया गया। इस दौरान क्रूज से राजनयिकों को संगम का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। अरैल घाट जहां पर 71 देशों के फ्लैगआन हुआ। राजनयिकों को विदेशी सैलानियों और अतिथियों के लिए बनाई गई टेंट सिटी से रूबरू कराया गया। टेंट सिटी बसाने और उसकी तैयारियों की जानकारी खुद प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी। बता दें टेंट सिटी में पांच सितारा होटल की लग्जरी व्यवस्था की जा रही है। कुंभ के दौरान यहाँ अप्रवासी भारतियों को ठहराने की तैयारी है। राजनयिक अरैल घाट पर मौजूद सभी अधिकारीयों का अभिनन्दन किया और टेंट सिटी का जायजा लिया।
वसुधैव कुटुंबकम का संदेश
आगामी कुंभ मेले में दुनिया को आमंत्रित करने के लिए मोदी सरकार शुरू से ब्रांडिंग कर रही है। और कुंभ नगरी से विश्व-कल्याण और सर्व मंगल की कामना का विशाल अनुष्ठान कर भारत को विश्वगुरु बनाने में जुटी है। सनातन संस्कृति का संदेश देने के लिए योगी सरकार कुंभ को अलौकिक बनाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। भारत के वसुधैव कुटुंबकम का संदेश विश्व को देने के लिए संगम तट पर 192 देशों को आमंत्रित किया गया है। फिलहाल शनिवार को 71 देशों का प्रतिनिधिमंडल संगम क्षेत्र पहुंचा। यहां पर तकरीबन 5 घंटे रुक कर प्रदर्शनी डॉक्युमेंट्री और मेले के अलौकिक दृश्य और संगम की महत्ता को जाना।
प्रधानमंत्री की परिकल्पना पूरी कर रहे योगी
राजनयिकों की इस कार्यक्रम के प्रभारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रयाग में दुनिया के 192 देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। वहां से आने वाले श्रद्धालुओं, भक्तों और पर्यटकों को प्रयाग में आने का आमंत्रण है, जिसके मद्देनजर आज महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राजनयिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। सुरक्षा और मेले की तैयारी को लेकर सकारात्मक वातावरण बना है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की जो परिकल्पना की थी उसे पूरा करने में यूपी की योगी सरकार अपना पूरा योगदान और सहयोग दे रही।
कुंभ से जोड़कर चुनाव को देखना ठीक नहीं
इन सारे आयोजन से मीडिया को बेहद दूर रखा गया। जिस पर मीडिया ने अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि अतिथियों को संगम नोज से अरैल घाट ले जाते समय जनरल वीके सिंह और सिद्धार्थ नाथ सिंह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि दुनिया के जिन देशों के अतिथि पधारे हैंए उन सब ने कुंभ को लेकर हर पहलू पर चर्चा की। जनरल वीके सिंह ने बताया की आतिथि कुंभ के कार्यों से संतुष्ट हैं और उन सब ने वादा किया है कि वह अपने देश जाएंगे और भारत के इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए वहां के लोगों से अपील करेंगे। उन्होंने कहा कुंभ को चुनाव से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है 2013 में भी कुंभ का आयोजन हुआ था।
72 प्रकार के व्यंजन परोसे गए
संगम के तट पर आए राजनयिकों के लिए भव्य पंडाल में 72 प्रकार के व्यंजन परोसे गए। विदेशी मेहमानों के लिए होटल ताज गेटवे से व्यंजन के मीनू मंगाए गए थे। और इन्हें बनाने के लिए ताज के सेफ भी आये थे। मेहमानों को ग्रीक रशियन सलाद के अलावा दर्जनों विदेशी फलो जूस और दही जलेबीए गुलाब जामुन; उपमा, चूड़ाए मटर, गार्डन एग्रीन, सलाद, बादाम, शोरबा, दही भल्ला परोसे गए।
संगम से विदा होते हुए मेहमानों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और संगम नगरी देख अभिभूत रहे।
अजीत सोनी, संवाददाता
swatantrabharatnews.com